79,999 रुपये के फोन पर 45,000 रुपये तक की छूट, सस्ते में मिल रहा ये तगड़ा स्मार्टफोन; ऐसे उठाए लाभ
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में नथिंग फोन 3 की कीमत बहुत कम हो जाएगी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक यह फोन, जो पहले 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब सिर्फ 34,999 रुपये में मिलेगा. यानी इस पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Nothing Phone 3A: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल अगले हफ्ते शुरू होने वाली है. इस दीवाली त्योहार सेल में कई शानदार डील्स मिलेंगी. फ्लिपकार्ट ने कुछ खास फोन्स की डील्स की जानकारी दी है, जैसे नथिंग फोन 3, नथिंग फोन 3A, और नथिंग फोन 3A Pro. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में नथिंग फोन 3 की कीमत बहुत कम हो जाएगी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक यह फोन, जो पहले 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब सिर्फ 34,999 रुपये में मिलेगा. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.
45000 रुपये तक की मिल सकती है छूट
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में नथिंग फोन 3 की कीमत बहुत कम हो जाएगी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक यह फोन, जो पहले 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब सिर्फ 34,999 रुपये में मिलेगा. यानी इस पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. अभी फ्लिपकार्ट पर यह फोन अपनी मूल कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ने नथिंग फोन 3A और फोन 3A Pro की डील्स भी बताई हैं. नथिंग फोन 3A पहले 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब 20,999 रुपये में मिलेगा. यानी इस पर 4,000 रुपये की छूट होगी. वहीं, नथिंग फोन 3A Pro की कीमत 29,999 रुपये थी, अब 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इस पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी.
बैंक ऑफर्स या अन्य छूट भी हो सकती है शामिल
ये डील्स की कीमतें सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट पर आधारित नहीं हो सकतीं. इनमें बैंक ऑफर्स या अन्य छूट भी शामिल हो सकती हैं. फ्लिपकार्ट ने यह नहीं बताया कि क्या इन डील्स में एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगी. इस बारे में जल्द ही और जानकारी मिल सकती है.
यह भी जानना जरूरी है कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में डील्स की कीमतें जल्दी खत्म हो जाती हैं. कई बार कीमतें सेल शुरू होने के बाद बदल भी जाती हैं. अगर आप नथिंग फोन 3, 3A, या 3A Pro खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल की तारीख और डील्स की पूरी जानकारी के लिए मनी 9 के साथ बने रहें.
ये भी पढ़े: TVS Ntorq 150, Aprilia SR 175 समेत ये है 4 ABS वाले सबसे किफायती स्कूटर; कीमत 1.31 लाख से शुरू
Latest Stories

L&T, C-DAC और IIT गांधीनगर मिलकर बना रही Secure Chip, e-पासपोर्ट अब होगा और सेफ; खास रिसर्च सेंटर बनाने की भी तैयारी

सरकारी वेबसाइट बनाकर हो रही ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी, इन आसान टिप्स को फॉलो कर रहें सेफ

सोशल मीडिया पर छाया रेट्रो साड़ी का क्रेज, खुद को बना रहे 90s के स्टार; इन प्रॉम्प्ट के जरिये आप भी बनाए फोटो
