इंडिगो लेकर आई जोरदार सेल, 1299 रुपये में हवाई सफर करने का मौका, जानें- कैसे आसानी से बुक होगा टिकट

Indigo Sale: है. इंडिगो ने सोमवार को एक हफ्ते चलने वाली 'ग्रैंड रनअवे फेस्ट' सेल की घोषणा की है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. इस सेल में यात्री घरेलू और इंटरनेशल दोनों ही रूट्स के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. अगर आप कहीं ट्रैवल की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का लाभ उठा सकते हैं.

इंडिगो लेकर आई है सेल. Image Credit: Getty image

Indigo Sale: हवाई सफर करने वालों के लिए इंडिगो एक जोरदार ऑफर लेकर आई है. एयरलाइन ने सेल का ऐलान किया है, जिसके जरिए कम दाम पर हवाई सफर के लिए टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. इंडिगो ने सोमवार को एक हफ्ते चलने वाली ‘ग्रैंड रनअवे फेस्ट’ सेल की घोषणा की, जो 15 से 21 सितंबर तक चलेगी और ग्राहकों को 2026 की शुरुआत में अपनी यात्रा की प्लानिंग करने में मदद करेगी. इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट 7 जनवरी से 31 मार्च, 2026 तक की यात्रा के लिए मान्य होंगे.

1,299 रुपये से बुकिंग शुरू

इस ऑफर के तहत ग्राहक मात्र 1,299 रुपये से शुरू होने वाले वनवे घरेलू किराए और 4,599 रुपये से शुरू होने वाले इंटरनेशनल फेयर का लाभ उठा सकते हैं. इंडिगो के स्पेशल बिजनेस प्रोडक्ट इंडिगोस्ट्रेच के साथ अतिरिक्त कंफर्ट चाहने वाले यात्रियों के लिए, चुनिंदा घरेलू रूट्स पर 9,999 रुपये से शुरू होने वाले किराए उपलब्ध होंगे.

कैसे बुक करें टिकट?

बुकिंग इंडिगो वेबसाइट (www.goindigo.in), मोबाइल ऐप, एआई-पावर्ड असिस्टेंस 6Eskai, या इंडिगो व्हाट्सएप +91 70651 45858 के जरिए आसानी से की जा सकती है.

इंडिगो ब्लूचिप मेंबर्स के लिए स्पेशल बेनिफिट्स

इंडिगो, इंडिगो वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए प्रोमो कोड IBC10 का उपयोग करके बुकिंग करने पर इंडिगो ब्लूचिप सदस्यों के लिए विशेष रूप से किराए पर 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट दे रही है.

सेल अवधि के दौरान, यात्री 6E ऐड-ऑन पर आकर्षक छूट का भी आनंद ले सकते हैं.

  • चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेक्टर्स (15 किग्रा, 20 किग्रा, या 30 किग्रा) के लिए प्री-पेड अतिरिक्त सामान पर 50 फीसदी तक की छूट.
  • चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेक्टर्स में फास्ट फॉरवर्ड पर 50 फीसदी तक की छूट.
  • चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेक्टर्स में स्टैंडर्ड सीट चयन पर 15% तक की छूट.
  • प्री-बुक मील पर 10% की छूट.
  • चुनिंदा घरेलू सेक्टर्स के लिए इमरजेंसी XL (अतिरिक्त लेगरूम) सीटें 500 रुपये से शुरू.
  • अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए 999 रुपये में जीरो कैंसिलेशन.(नियम और शर्तें लागू).

वित्तीय प्रदर्शन

ऑपरेशनल मोर्चे पर, इंडिगो ने हाल ही में वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए मेट प्रॉफिट में 20 फीसदी की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की, जिसमें कमाई 2,176 करोड़ रुपये रही, हालांकि रेवेन्यू में 4.7% की वृद्धि हुई.

यह भी पढ़ें: वोडा-आइडिया के शेयरों में तूफानी तेजी, आखिर आज क्यों उछला ये स्टॉक? जानें- पूरा मामला