अपडेटेड फीचर्स और नए कलर के साथ लॉन्च हुई Meteor 350, चार वेरिएंट में उपलब्ध, जानें कीमत

रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी अपडेटेड 2025 Meteor 350 लॉन्च कर दी है. इस नई बाइक में कई नए फीचर्स, कलर ऑप्शन और अलग-अलग वेरिएंट्स दिए गए हैं. इस बार कंपनी ने इसमें डिजाइन और फीचर्स में कई तरह से बदलाव कर नए अवतार में दोबारा लॉन्च किया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इसके लेटेस्ट फीचर्स और कितनी है कीमत.

रॉयल एनफिल्ड Meteor 350

2025 Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी अपडेटेड 2025 Meteor 350 लॉन्च कर दी है. इस नई बाइक में कई नए फीचर्स, कलर ऑप्शन और अलग-अलग वेरिएंट्स दिए गए हैं. यह बाइक पहली बार साल 2020 में लॉन्च हुई थी, अब तक Meteor 350 की दुनियाभर में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. लेकिन इस बार कंपनी ने इसमें डिजाइन और फीचर्स में कई तरह से बदलाव कर नए अवतार में दोबारा लॉन्च किया है. हालांकि इसकी रिटेल सेल 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इसके लेटेस्ट फीचर्स और कितनी है कीमत.

कितनी है कीमत?

इसकी शुरुआती कीमत 1,95,762 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रखी गई है. 2020 में पहली बार पेश हुई यह बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय मिड-साइज क्रूजर है, जो अपने आरामदायक राइडिंग स्टाइल और लंबी दूरी की सवारी के लिए जानी जाती है.

वेरिएंट और इंजन का परफॉर्मेंस?

कंपनी ने नई Meteor 350 को चार वेरिएंट्स में उतारा है, इसमें Fireball, Stellar, Aurora और Supernova शामिल हैं. इसमें कंपनी का वही 349cc का J-सीरीज, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

क्या कुछ खास है नए फीचर्स में?

2025 मॉडल में कई स्टैंडर्ड अपग्रेड मिलते हैं. इसमें एलईडी हेडलैंप, LED इंडिकेटर्स, ट्रिपर नेविगेशन पॉड, USB Type-C फास्ट चार्जिंग, असिस्ट-एंड-स्लिप क्लच और एडजस्टेबल ब्रेक व क्लच लीवर शामिल हैं. Fireball और Stellar वेरिएंट्स में अब LED हेडलैंप और ट्रिपर पॉड स्टैंडर्ड हैं, जबकि Aurora और Supernova में एडजस्टेबल लीवर भी दिए गए हैं, जिससे ये ज्यादा टूरिंग-फ्रेंडली हो जाते हैं.

कितने हैं कलर ऑप्शन?

2025 मीटियॉर 350 चार वेरिएंट्स में है. Fireball (फायरबॉल) ऑरेंज और ग्रे कलर में, Stellar (स्टेलर) मैट ग्रे और मरीन ब्लू में, Aurora (ऑरोरा) रेट्रो ग्रीन और रेड कलर में और सुपरनोवा ब्लैक फिनिश विद क्रोम टच में उपलब्ध है. इनकी कीमत 1.95 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक रखी गई है. फिलहाल कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है, हालांकि डिलीवरी 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी.

पर्सनलाइजेशन और वारंटी

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के लिए नए जेन्युइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज (GMAs) भी लॉन्च किए हैं. इसमें दो किट हैं Urban और Grand Tourer. इन किट्स में टूरिंग सीट, पैनियर, फ्लाईस्क्रीन, हैंडलबार और LED फॉग लाइट्स जैसे ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा, कंपनी ने वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस भी बढ़ा दी है. अब यह 7 साल तक उपलब्ध होगी. इसमें स्टैंडर्ड 3 साल/30,000 किमी के अलावा अतिरिक्त 4 साल/40,000 किमी की सुविधा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- BMW S 1000 R हुई लॉन्च, 250 KM की टॉप स्‍पीड के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत