क्या आपने भी Urban Co. IPO में लगाया है दांव, लिस्टिंग से पहले ही डूबने लगा GMP; अब मुनाफे के क्या हैं संकेत?
अर्बन कंपनी के शेयरों को लेकर निवेशकों में उत्साह चरम पर है. कंपनी का IPO जबरदस्त तरीके से सब्सक्राइब हुआ, लेकिन लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिला है. अब सबकी निगाहें आज रात होने वाले शेयर अलॉटमेंट पर टिकी हैं.

Urban Company IPO GMP: आईपीओ में निवेश करने वालों की निगाहें सोमवार को अर्बन कंपनी पर टिकी रहीं. निवेशकों ने जहां ग्रे मार्केट प्रीमियम में मुनाफे की कामना की थी पर गिरावट देखकर चेहरे से मुस्कान ओझल हो गई. कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पिछले दिनों के मुकाबले गिर गया है. कंपनी के शेयर आज रात तक निवेशकों के खाते में अलॉट हो सकते हैं.
कैसा रहा IPO का रिस्पॉन्स
अर्बन कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 से 12 सितंबर तक खुला था. इस दौरान निवेशकों ने जोरदार दिलचस्पी दिखाई और यह इश्यू 104 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया था. आईपीओ से पहले ही कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 854 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
ग्रे मार्केट प्रीमियम में उतार-चढ़ाव
अनलिस्टेड मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक, अर्बन कंपनी के शेयर इस समय करीब 52 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इन्वेस्टरगैन के आंकड़ों के अनुसार, GMP लगभग 54 रुपये है, जिसका मतलब है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को 52.43 फीसदी तक का फायदा मिल सकता है. 12 सितंबर को GMP करीब 54 फीसदी था, जो 13 और 14 सितंबर के बीच 66 फीसदी तक बढ़ गया था. हालांकि अब यह घटकर फिर से 52 फीसदी के आसपास आ गया है.
कब और कहां देखें आवंटन
निवेशक अपनी अलॉटमेंट स्टेटस की जानकारी MUFG Intime India Pvt Ltd (पहले Link Intime) की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, यह जानकारी बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. अर्बन कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 सितंबर को एनएसई और बीएसई पर होगी.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Pine Labs और Hero Motors सहित 6 IPO को SEBI की मंजूरी, 6800 करोड़ से ज्यादा जुटाएंगी कंपनियां

एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा ₹21600 मुनाफे का संकेत, 14 राज्यों में है कारोबार

दो साल में 2249% बढ़ा सोलर कंपनी का मुनाफा, NTPC, SJVN, RVPNL जैसे PSUs हैं क्लाइंट; जानें कब खुल रहा IPO
