फिनटेक दिग्गज BharatPe लाएगी IPO, इससे पहले 1200 करोड़ जुटाने का प्लान! Paytm से होगा मुकाबला
फिनटेक कंपनी भारतपे जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी में है. इससे पहले कंपनी प्री-आईपीओ राउंड के जरिए भी फंड जुटााने की योजना बना रही है. तो कब तक आएगा कंपनी का आईपीओ, क्या है रणनीति, जानें पूरी डिटेल.

BharatPe IPO: फिनटेक की दुनिया का उभरता सितारा भारतपे जल्द ही दलाल स्ट्रीट पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी जल्द ही अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए बैंकरों को जोड़ना भी शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी इससे पहले प्री-आईपीओ राउंड के जरिए भी फंड जुटाने की तैयारी में है. मार्केट में एंट्री होती ही इसका सीधा मुकाबला पहले से लिस्टेड दिग्गज कंपनी पेटीएम से होगी.
CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी के CEO ने पुष्टि की है कि भारतपे IPO से पहले फंड जुटाने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. BharatPe प्री-IPO राउंड में 800 से 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन उसकी रेवेन्यू का 11.5 से 12 गुना हो सके. यह 2021 में कंपनी की 20,000 करोड़ रुपये की हाई वैल्यूएशन से कम है, लेकिन पेटीएम की मौजूदा 11x वैल्यूएशन के करीब है.
7 साल में ही पीटा मुनाफा
भारतपे की सबसे बड़ी ताकत इसकी प्रॉफिटेबिलिटी है. कंपनी केवल सात साल में ही इसने अच्छा मुनाफा हासिल किया. FY25 में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतपे का रेवेन्यू 1,500 करोड़ रुपये रहा. जबकि इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी पेटीएम के बड़े होने के बावजूद इतना मुनाफा कमाने में 15 साल लगे. FY25 में पेटीएम ने 6,900 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया.
पेटीएम से कैसे है मुकाबला?
फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम जहां पहले से ही मार्केट में मौजूद है, वहीं जल्द ही भारतपे की भी इसमें एंट्री होने वाली है. पेटीएम का मर्चेंट बेस, ट्रांजैक्शन वॉल्यूम और लोन डिस्बर्समेंट भारतपे से कहीं ज्यादा है. हालांकि मार्जिन और रणनीति में भारतपे का दबदबा है. भारतपे का मार्जिन 7.3% है, जबकि पेटीएम का केवल 4% है. वहीं रणनीति में भी दोनों के रास्ते अलग हैं. जहां पेटीएम ने डायवर्सिफिकेशन पर जोर दिया, वहीं भारतपे ने क्रेडिट सेक्टर पर फोकस किया है. भारतपे की रेवेन्यू का 57% हिस्सा लेंडिंग से आता है, जबकि पेटीएम में यह केवल 27% है. अपनी लेंडिंग ताकत को और मजबूत करने के लिए भारतपे ने अपने लेंडिंग आर्म ट्रिलियनलोन्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है.
यह भी पढ़ें: ये रेलवे स्टॉक बना मनी मशीन, झमाझम हाे रही ऑर्डर्स की बरसात, 7 दिनों में 16% से ज्यादा उछला
RBI से मिली थी मजूरी
हाल ही में भारतपे को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की मंजूरी मिली है. इसके अलावा, कंपनी कोट्यू मैनेजमेंट से 80-100 मिलियन डॉलर जुटाने की दिशा में तेजी से बातचीत कर रही है. ये कदम भारतपे को एक मर्चेंट-फोकस्ड और प्रॉफिटेबल फिनटेक के रूप में बाजार में पेश करने में मदद करेंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा ₹21600 मुनाफे का संकेत, 14 राज्यों में है कारोबार

दो साल में 2249% बढ़ा सोलर कंपनी का मुनाफा, NTPC, SJVN, RVPNL जैसे PSUs हैं क्लाइंट; जानें कब खुल रहा IPO

अनलिस्टेड मार्केट में 26% उछले OYO शेयर, महिंद्रा हॉलीडेज- IHCL जैसे दिग्गज से निकल रही आगे; कब खुलेगा IPO?
