दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, पुराने ट्रैफिक चालान पर 70% तक की छूट देने की तैयारी में सरकार
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपकी कार या बाइक का चालान बकाया है तो आपके लिए राहत की खबर है, दिल्ली सरकार ट्रैफिक चालान में छूट की योजना पेश करने जा रही है. इसके तहत आप चालान अमाउंट का 70 फीसदी तक पैसा बचा पायेंगे. आने वाले महीनों में यह योजना शुरू हो सकती है.

दिल्ली में लाखों वाहन मालिकों को आने वाले महीनों में राहत मिल सकती है. टाइम्स ऑफ इंड़िया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार पुराने ट्रैफिक चालान की राशि पर एकमुश्त माफी योजना शुरू कर सकती है. इसके तहत बकाया ट्रैफिक चालान पर जमा करने पर 50-70% की छूट दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य बकाया चालानों और न्यायिक प्रणाली पर बोझ कम करना है. टाइम्स ऑफ इंड़िया के अनुसार अधिकारियों ने संकेत दिया कि उल्लंघनकर्ताओं को इस योजना के तहत जुर्माना भरने के लिए 2 से 3 महीने का समय दिया जा सकता है.
अधिकारियों ने क्या बताया
दिल्ली परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंड़िया को बताया कि इस प्रस्ताव पर एक उच्च-स्तरीय बैठक में चर्चा हुई. अधिकारी ने कहा “यह दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहन मालिकों के लिए एकमुश्त छूट होगी. लोगों को इसे बकाया चुकाने के एक अवसर के रूप में लेना चाहिए क्योंकि इसके बाद रजिस्ट्रेशन रद्द करने जैसी कड़ी पेनल्टी लगाई जा सकती है.”
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इसका उद्देश्य भारी जुर्माने के डर के बिना लंबे समय से लंबित चालानों का निपटारा करना, अदालती मुकदमों का बोझ कम करना और कमप्लायंल में सुधार करना है.” यह योजना ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट, दोनों तरह के चालानों पर लागू होगी.
केवल इस तरह के चालान में मिलेगी छूट
परिवहन विभाग एक्सपायर हो चुके प्रदूषण क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीयूसीसी), गलत साइड ड्राइविंग और ओवरलोडिंग जैसे उल्लंघनों के लिए चालान जारी करता है. वहीं ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने, रेड लाइट तोड़ने, गलत पार्किंग और तेज गति से गाड़ी चलाने जैसे उल्लंघनों को लेकर चालान करती है. ये नॉन-सीरियस वॉयलेशन ( गैर-गंभीर उल्लंघन) की कैटेगरी में आते हैं.
केवल नॉन सीरियस वॉयलेशन पर ही राहत प्रदान की जाएगी. नशे में गाड़ी चलाना, अनअथाॅराइज्ड ड्राइविंग, बिना वैध लाइसेंस के गाड़ी चलाना, और अन्य गंभीर अपराध इस योजना के अंतर्गत नहीं आएंगे.
दिल्ली में रोजाना होते हैं 1000-1500 चालान
टीओआई के अनुसार, दिल्ली में इस साल 1 जनवरी से 31 जुलाई तक गाड़ियों के 22.4 लाख चालान हुए. इनमें से केवल 2 फीसदी चालान ही भरे गए हैं. दिल्ली में हर दिन 1000-1500 चालान होते हैं.
Latest Stories

बेरोजगारी दर अगस्त में घटी, दो महीने से जारी है गिरावट, कामकाजी महिलाओं के आंकड़े बढ़े: रिपोर्ट

TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में 28 सितंबर से सुर-नृत्य और संस्कृति का संगम, Shaan और Sachet बिखेरेंगे रंग

फ्लश टैंक या पानी की टंकी लीक होने पर फॉलो करें ये आसान हैक्स, प्लंबर का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
