फिर से शुरू होगी भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत, ट्रंप के सहयोगी आज पहुंचेंगे नई दिल्ली
India-US Trade Agreement: यह समझौता अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ आयात लगाए जाने के बाद प्रभावित हुआ था, लेकिन एक बार फिर से बातचीत शुरू हो रही है. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए 5 राउंड की बातचीत हो चुकी है.

India-US Trade Agreement: ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर एक दिवसीय वार्ता के लिए सोमवार रात दिल्ली पहुंच रहे हैं. यह समझौता अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ आयात लगाए जाने के बाद प्रभावित हुआ था, लेकिन एक बार फिर से बातचीत शुरू हो रही है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया व्यक्त करने के कुछ दिनों बाद हो रही है.
5 राउंड की हो चुकी है बातचीत
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए 5 राउंड की बातचीत हो चुकी है और 25-29 अगस्त को होने वाली छठे दौर की वार्ता अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी शुल्क लगाए जाने के बाद स्थगित कर दी गई थी.
ट्रेड डील पर चल रही है चर्चा
भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा- ‘हमने संकेत दिया है कि पहले भी चर्चाएं चल रही हैं, अमेरिका के मुख्य वार्ताकार आज रात भारत आ रहे हैं और मंगलवार को बातचीत करेंगे ताकि यह देखा जा सके कि आगे क्या होता है. यह छठे दौर की वार्ता नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से व्यापार वार्ता पर चर्चा हो रही है और यह देखने की कोशिश की जा रही है कि हम भारत और अमेरिका के बीच किसी समझौते पर कैसे पहुंच सकते हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका साप्ताहिक आधार पर वर्चुअल माध्यम से चर्चा कर रहे हैं. चर्चाएँ चल रही हैं, लेकिन हम ज्यादा आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, क्योंकि पूरी तरह से वातावरण अनुकूल नहीं था. अब हम देखते हैं कि एक खिड़की खुल गई है.’
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार की वार्ता को छठे दौर की वार्ता के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन यह भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय ले सकती है. अग्रवाल ने कहा, ‘मंगलवार की बातचीत छठे दौर की वार्ता की पूर्वसूचना होगी.’
कौन हैं ब्रेंडन लिंच?
लिंच दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि हैं. वह क्षेत्र के 15 देशों के संबंध में अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी की ग्रोथ और एग्जीक्यूशन की देखरेख करते हैं, जिसमें अमेरिका-भारत ट्रेड पॉलिसी प्लेटफॉर्म (TPF) का प्रबंधन और क्षेत्रीय भागीदारों के साथ व्यापार और निवेश रूपरेखा समझौतों के तहत गतिविधियों का समन्वय शामिल है.
अमेरिका को भेजे जाने वाले सामान पर 50 फीसदी शुल्क लगाए जाने के बाद भारत के निर्यात पर असर पड़ा है.
Latest Stories

चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 1.32 लाख पार, सोना 500 रुपये टूटा; जानें दोनों मेटल के ताजा भाव

अमेरिका से टैरिफ पर जंग बीच ट्रेड डेफिसिट घटा, अगस्त में 26.49 अरब डॉलर रहा, आयात-निर्यात में भी आई कमी

इंडिगो लेकर आई जोरदार सेल, 1299 रुपये में हवाई सफर करने का मौका, जानें- कैसे आसानी से बुक होगा टिकट
