चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 1.32 लाख पार, सोना 500 रुपये टूटा; जानें दोनों मेटल के ताजा भाव

सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां एक मेटल ने ऐतिहासिक स्तर पार कर बाजार को चौंका दिया, वहीं दूसरी में गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अहम बैठक से पहले निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं.

सोने-चांदी का भाव Image Credit: Money9live

Gold Silver price today: सोने-चांदी के दामों में सोमवार यानी 15 सितंबर को बाजार का रुख अलग-अलग नजर आया. जहां चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ, वहीं सोने की चमक कुछ फीकी दिखी. निवेशकों की दिलचस्पी इंडस्ट्रियल मांग और ग्लोबल संकेतों से जुड़ी खबरों पर ज्यादा टिकी दिखी.

सोना 500 रुपये टूटा, चांदी की रफ्तार बेकाबू

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 500 रुपये टूटकर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह गिरावट लगातार चार दिन की तेजी के बाद आई है. शुक्रवार को सोना 700 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इसी तरह 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये गिरकर 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

इसके उलट चांदी ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया. सोमवार को चांदी 300 रुपये बढ़कर 1,32,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इस साल अब तक चांदी करीब 42,600 रुपये यानी लगभग 47.5 फीसदी चढ़ चुकी है. दिसंबर 2024 में इसका भाव 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बुलियन में हलचल रही. स्पॉट गोल्ड मामूली बढ़त के साथ 3,645.12 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 42.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. ट्रेडर्स की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर है, जिसका फैसला 17 सितंबर को आएगा. निवेशक अनुमान लगा रहे हैं कि कमजोर अमेरिकी लेबर मार्केट के चलते फेड पॉलिसी में ढील दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: US बदलेगा ये कानून और पलटेगी 3 फार्मा स्टॉक की किस्मत, बरसेगा तगड़ा मुनाफा; 80 देशों तक है कंपनियों का बिजनेस

भू-राजनीतिक तनाव भी बना सहारा

विशेषज्ञों के मुताबिक, मध्य-पूर्व में तनाव और नाटो की ताजा सक्रियता ने सोने को अतिरिक्त सपोर्ट दिया है. साथ ही बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की नीतियों के फैसले और अमेरिका के रिटेल सेल्स व इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े भी इस हफ्ते बुलियन बाजार की दिशा तय करेंगे.