Maruti Victoris vs Hyundai Creta vs Grand Vitara: कौन सी SUV है ज्यादा पावरफुल, कीमत और स्पेसिफिकेशन पर डालें एक नजर

मारुति सुजुकी ने नई कॉम्पैक्ट SUV, विक्टोरिस लॉन्च की है. यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी. इसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये है, जो इसे इस सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV में से एक बनाती है. आइए, इन तीनों गाड़ियों मारुति विक्टोरिस, हुंडई क्रेटा और ग्रैंड विटारा की कीमतों की तुलना करें और समझें कि कौन सी गाड़ी सबसे अच्छा डील देती है.

Victoris vs Grand Vitara vs Brezza Image Credit: Money 9 Live

Maruti Victoris vs Hyundai Creta vs Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने नई कॉम्पैक्ट SUV, विक्टोरिस लॉन्च की है. यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी. इसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये है, जो इसे इस सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV में से एक बनाती है. मारुति विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा के साथ कॉम्पैक्ट SUV बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है. आइए, इन तीनों गाड़ियों मारुति विक्टोरिस, हुंडई क्रेटा और ग्रैंड विटारा की कीमतों की तुलना करें और समझें कि कौन सी गाड़ी सबसे अच्छा डील देती है.

पेट्रोल वेरिएंट की तुलना

मारुति विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा में एक ही इंजन विकल्प हैं. इसमें 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल शामिल है. दोनों में CNG ऑप्शन भी उपलब्ध है. दूसरी ओर, हुंडई क्रेटा में तीन इंजन विकल्प हैं: 1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल.

मारुति विक्टोरिस (पेट्रोल)

विक्टोरिस के स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हैं. टॉप वेरिएंट में AllGrip Select (6-स्पीड ऑटोमैटिक) भी मिलता है. कीमतें 10.49 लाख से शुरू होकर 19.21 लाख रुपये तक जाती हैं. मैनुअल टॉप वेरिएंट ZXi+ (O) की कीमत 15.81 लाख रुपये है. ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआत 13.35 लाख रुपये से होती है, और टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 17.76 लाख रुपये है. AllGrip Select वेरिएंट ZXi+ 18.63 लाख और ZXi+ (O) की कीमतें 19.21 लाख रुपये हैं.
मारुति ग्रैंड विटारा (पेट्रोल)

ग्रैंड विटारा के स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआत Sigma MT से होती है, जिसकी कीमत 11.42 लाख रुपये है. यह विक्टोरिस के बेस वेरिएंट से 92,000 रुपये महंगा है. ऑटोमैटिक वेरिएंट Delta AT की कीमत 13.93 लाख रुपये है, जो विक्टोरिस के ऑटोमैटिक वेरिएंट से 57,000 रुपये ज्यादा है. ग्रैंड विटारा के Alpha AllGrip 19.20 लाख और Alpha (O) AllGrip वेरिएंट की कीमत 19.80 लाख रुपये हैं. विक्टोरिस के AllGrip वेरिएंट की तुलना में ये महंगे हैं, जिससे विक्टोरिस खरीदने वाले ग्राहक पैसे बचा सकते हैं.
हुंडई क्रेटा (पेट्रोल)

क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआत 11.11 लाख रुपये से होती है. इसका IVT (ऑटोमैटिक) वेरिएंट 15.99 लाख रुपये से शुरू होता है. क्रेटा में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के दो वेरिएंट हैं. यह SX (O) और SX (O) DT, जो 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. इनकी कीमतें 20.19 लाख और 20.34 लाख रुपये हैं.

CNG और डीजल वेरिएंट की तुलना

मारुति विक्टोरिस (CNG)

विक्टोरिस में तीन CNG वेरिएंट हैं. इसमें LXi, VXi और ZXi शामिल है. इनकी कीमतें क्रमश 11.49 लाख, 12.79 लाख और 14.56 लाख रुपये हैं.
मारुति ग्रैंड विटारा (CNG)

ग्रैंड विटारा में दो CNG वेरिएंट हैं. इसमें Delta MT CNG और Zeta MT CNG शामिल है. इनकी कीमतें 13.48 लाख और 15.78 लाख रुपये हैं. विक्टोरिस के CNG वेरिएंट सस्ते हैं, जिससे ग्राहक अच्छी बचत कर सकते हैं.
हुंडई क्रेटा (डीजल)

क्रेटा में CNG या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन नहीं हैं, लेकिन इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन है. डीजल मैनुअल वेरिएंट की शुरुआत 12.68 लाख रुपये से होती है, और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआत 15.96 लाख रुपये से है.

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की तुलना

मारुति विक्टोरिस (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड)

विक्टोरिस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआत VXi से होती है, जिसकी कीमत 16.37 लाख रुपये है. टॉप वेरिएंट की कीमत 19.98 लाख रुपये है.
मारुति ग्रैंड विटारा (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड)

ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआत Delta+ से होती है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये है. टॉप वेरिएंट Alpha+ (O) की कीमत 20.68 लाख रुपये है। विक्टोरिस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट ग्रैंड विटारा से 62,000 से 70,000 रुपये सस्ते हैं.

कीमत और स्पेसिफिकेशन

fuel typeSpecialityमारुति विक्टोरिसहुंडई क्रेटामारुति ग्रैंड विटारा
पेट्रोल
इंजन1.5L 4-सिलिंडर NA पेट्रोल1.5L NA / 1.5L टर्बो1.5L 4-सिलिंडर NA पेट्रोल
पावर (bhp)103113 / 158103
टॉर्क (Nm)137144 / 253137
गियरबॉक्स5MT, 6TC6MT / IVT / DCT5MT, 6TC
AWD (4WD)हाँ, TC के साथनहींहाँ, TC के साथ
माइलेज (km/l)21.18 (FWD MT), 21.06 (FWD AT), 19.07 (AWD AT)~1821.11 (FWD MT), 20.58 (FWD AT), 19.20 (AWD AT)
कीमत (MT) रु. लाख10.5 – 15.8210.72 – 16.8611.03 – 16.16
कीमत (AT/IVT) रु. लाख13.36 – 17.7713.87 – 18.2713.45 – 18.38
कीमत (AWD AT/DCT) रु. लाख18.64 – 19.2219.518.96
CNG
इंजन1.5L 4-सिलिंडर NA पेट्रोलनहीं1.5L 4-सिलिंडर NA पेट्रोल
टैंक पोजीशनबूट के नीचेबूट में
पावर (bhp)87 (CNG पर)87 (CNG पर)
टॉर्क (Nm)121.5 (CNG पर)121.5 (CNG पर)
गियरबॉक्स5MT CNG5MT CNG
माइलेज (km/l)27.0226.6
कीमत (MT) रु. लाख11.5 – 14.5713.02 – 15.08
डीजल
इंजननहीं1.5L 4-सिलिंडरनहीं
पावर (bhp)113
टॉर्क (Nm)250
गियरबॉक्स6MT / 6TC
माइलेज (km/l)~21
कीमत (MT) रु. लाख12.24 – 18.39
कीमत (AT) रु. लाख15.41 – 19.31
हाइब्रिड
इंजन1.5L 3-सिलिंडर पेट्रोल + इलेक्ट्रिकनहीं1.5L 3-सिलिंडर पेट्रोल + इलेक्ट्रिक
इंजन पावर (bhp)118 / 123118 / 123
इंजन टॉर्क (Nm)170 / 225170 / 225
मोटर पावर (bhp)77.877.8
मोटर टॉर्क (Nm)141141
गियरबॉक्सeCVTeCVT
माइलेज (km/l)28.6527.97
कीमत (eCVT) रु. लाख16.38 – 19.9916.63 – 20.09

ये भी पढ़े:6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य