रुकने का नाम नहीं ले रहे रिटेल निवेशक, दो दिन में 110X से ज्यादा सब्सक्राइब किया ये IPO; GMP भी आसमान पर
इस कंपनी के IPO ने सिर्फ दो दिनों में जबरदस्त सब्सक्रिप्शन दर्ज किया है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की मजबूत मांग के चलते इश्यू 96.20 गुना भर गया. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) संकेत दे रहा है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 83 फीसदी तक का शानदार मुनाफा मिल सकता है. देखें पूरी डिटेल,

TechDefence Labs IPO GMP Subscription: प्राइमरी बाजार में फिलहाल कुल 2 इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. इनमें SME और मेनबोर्ड, दोनों ही सेगमेंट के IPO शामिल हैं. वहीं, कल यानी बुधवार, 17 सितंबर को दो नए इश्यू की एंट्री होने वाली है. लेकिन फिलहाल हम SME सेगमेंट के एक इश्यू की बात करने वाले हैं जिसका नाम TechDefence Labs (TechD Cybersecurity) है. इस इश्यू को खुले हुए दो दिन हो चुके हैं, इन दो दिनों में निवेशकों की ओर से IPO को खूब सब्सक्राइब किया गया. इसी के साथ, ग्रे मार्केट में भी आईपीओ अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रही है. आइए विस्तार से सभी की जानकारी देते हैं.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
दो दिनों में टेकडिफेंस लैब्स के IPO को कुल 96.20 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी NII यानी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की है. एनआईआई की ओर से कुल 173.31 गुना सब्सक्राइब किया गया वहीं, रिटेल निवेशक भी दांव लगाने में पीछे नहीं हैं. RII की ओर से कुल 113.84 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी के आईपीओ को बंद होने में अभी एक दिन बचा हुआ है, ऐसे में इश्यू के सब्सक्रिप्शन रेट में बड़ी तेजी देखी जा सकती है.
क्या कहता है GMP?
ग्रे मार्केट के अनुमान के मुताबिक, इश्यू तय प्राइस बैंड के मुकाबले 82.90 फीसदी की तेजी पर लिस्ट हो सकता है. यानी इश्यू की लिस्टिंग 353 रुपये पर हो सकती है. ऐसे में लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 193 रुपये और प्रति लॉट 96000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, जीएमपी के संकेत पिछले तीन दिनों से बने हुए हैं, यानी इसमें कोई बदलाव नहीं आई है. हालांकि, जीएमपी के अनुमान होता है, किसी भी कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग अनुमान से ज्यादा या कम भाव पर भी हो सकती है.
कंपनी का कारोबार और क्लाइंट
कंपनी की शुरुआत जनवरी 2017 में TechDefence Labs Solutions नाम से हुई थी. यह ग्लोबल लेवल पर डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है. इसके प्रमुख ऑफरिंग्स में MSSP सॉल्यूशन्स, साइबर प्रोग्राम मैनेजमेंट, कंप्लायंस सर्विसेज, स्पेशलाइज्ड सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स और स्टाफ ऑगमेंटेशन शामिल हैं. अब तक TechD 470 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे चुकी है. इसके क्लाइंट पोर्टफोलियो में Adani Group, Zensar Technologies, Astral, Torrent, Kedia Capital, ETO Gruppe Technologies और IQM Corporation जैसे बड़े नाम मौजूद हैं. वित्तीय नतीजों की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग ₹29.8 करोड़ का रेवेन्यू और करीब ₹8.40 करोड़ का शुद्ध लाभ (Net Profit) दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- ₹101 में मिलेगा एक शेयर, फूड डिलीवरी स्टार्टअप वाले IPO का प्राइस बैंड तय; जानें कब से खुलेगा इश्यू
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Euro Pratik Sales IPO : सब्सक्रिप्शन सुस्त, GMP जीरो; HDFC सिक्योरिटीज ने किया रिव्यू, जानें क्या कहा?

₹101 में मिलेगा एक शेयर, फूड डिलीवरी स्टार्टअप वाले IPO का प्राइस बैंड तय; जानें कब से खुलेगा इश्यू

19 सितंबर से खुलेगा इस सोलर पंप कंपनी का IPO, प्राइस बैंड तय, नए और OFS से करेगी कमाई, सरकारी प्रोजेक्ट्स से जुड़ी है कंपनी
