Euro Pratik Sales IPO : सब्सक्रिप्शन सुस्त, GMP जीरो; HDFC सिक्योरिटीज ने किया रिव्यू, जानें क्या कहा?
डिजाइनर वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी यूरो प्रतीक सेल्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. पहले दिन इस इश्यू को लेकर निवेशकों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके अलावा GMP के मोर्चे पर भी खाता नहीं खुला है. HDFC Securities ने इस इश्यू का रिव्यू किया है. जानते हैं ब्रोकरेज नोट में क्य कहा गया है?

यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड (EPSL) डेकोरेटिव वॉल पैनल और डेकोरेटिव लैमिनेट्स इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी है. ऑर्गेनाइज्ड वॉल पैनल सेगमेंट के भारतीय बाजार में यह करीब 15.87% का रेवेन्यू शेयर रखती है. इससे कंपनी ने 2023 में 174.28 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया. कंपनी के पोर्टफोलियो में 30 प्रोडक्ट कैटेगरी में 3000 से ज्यादा डिजाइन हैं.
कैसा रहा पहले दिन का सब्सक्रिप्शन?
Euro Pratik Sales IPO को लेकर पहले निवेशकों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. 16 सितंबर को इश्यू कुल 0.46 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों ने 0.35 गुना, QIB ने 0.28 गुना और NII श्रेणी में 0.93 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, एम्प्लोयी कैटेगरी में सबसे ज्यादा 1.30 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. कुल 1.28 करोड़ शेयरों में से लगभग 58.78 लाख शेयरों के लिए बोली आई, जिससे कुल 145.20 करोड़ रुपये का इश्यू आकार कवर हुआ है.
GMP के मोर्चे पर सन्नाटा
इन्वेस्टरगेन पोर्टल पर दिए गए लेस्टेस्ट डाटा के मुताबिक Euro Pratik Sales IPO GMP शाम करीब 5 बजे शून्य रहा. इसके साथ ही बताया गया है कि पिछले 10 दिनों में भी इस इश्यू को लेकर ग्रे मार्केट में निवेशकों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
कैसा है कंपनी का बिजनेस मॉडल?
EPSL मोटे तौर पर अपने डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के दम पर बिजनेस कर रही है. देश में कंपनी के पास 25 राज्यों के 116 शहरों में 180 डिस्ट्रिब्यूटर हैं. इस तरह कंपनी मेट्रो, मिनी मेट्रो, टीयर-1, टीयर-2 और 3 शहरों तक मजबूत पहुंच है. इस नेटवर्क को आगे बहुत सारे न्यूमरस रिटेल टचपॉइंट से और ताकत मिलती है. इसके अलावा कंपनी के पास विभंडी में न्हावा शेवा पोर्ट पर पर 194,877.50 sqft का वेयर हाउस है, जो कुशल तरीके से लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्ट डिलीवरी को संभालता है. कंपनी अपनी ब्रांड पोजिशनिंग को बेहतर बनाने के लिए हृितिक रोशन और करीना कपूर जैसे ब्रांड एंबेसडर के साथ काम कर रही है.
एसेट लाइट मॉडल पर कर रही काम
कंपनी के बिजनेस मॉडल की सबसे खास बात इसका एसेट लाइट होना है. कंपनी खुद किसी तरह की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करती है. इसके लिए कंपनी ने भारत, साउथ कोरिया और चीन में 36 लॉन्गटर्म पार्टनरशिप डील कर रखी हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक इससे कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग फ्लेक्जिबिलिटी और ग्लोबल स्टैंडर्ड के प्रोडक्ट मिलते हैं.
6 देशों तक विस्तार का प्रयास
EPSL ने FY 2023 और 2024 में अपनी प्रोफिटेबिलिटी बढ़ाने के साथ ही एक्सपोर्ट पर भी जोर दे रही है. कंपनी के प्रोडक्ट अब सिंगापुर, UAE, ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, बुर्किना फासो, बांग्लादेश और नेपाल में भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा कंपनी कई और फेवरेबल डेमोग्राफी वाली ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक बाजारों में विस्तार की तैयारी कर रही है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
कंपनी के IPO में 451.31 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है. इसका मकसद शेयर बेचने वाले निवेशकों को लिस्टिंग का फायदा देना है. इश्यू से कंपनी के लिए कोई रकम नहीं मिलने वाली है.
क्या हैं कंपनी की ताकतें?
देश की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड वॉल पैनल कंपनी के तौर पर इस सेक्टर में विस्तार की पर्याप्त संभावनाएं हैं. इसके अलावा व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जो अलग-अलग तरह के ग्राहकों को जोड़कर रखता है. कंपनी अपनी रिसर्च और डिजाइन के जरिये मार्केट ट्रेंड से आगे रहती है.
क्या हैं बिजनेस को जोखिम?
EPSL के सामने कई तरह के जोखिम हैं, जो कंपनी के ऑपरेशन और वित्तीय सेहत को प्रभावित कर सकते हैं. कंपनी को वेयरहाउस एक्सिडेंट, जैसी ऑपरेशनल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही फॉरेन एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव से भी नुकसान हो सकता है. डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के विस्तार और मैनेजमेंट में बाधा से भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशन से नेगेटिव कैश फ्लो है.
क्या है कंपनी की आगे की रणनीति?
EPSL ने आगे के लिए कुछ रणनीतियां बनाए हैं. कंपनी नए बाजारों में प्रवेश कर विस्तार करना चाहती है. डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करते हुए इन्वेंट्री मैनेजमेंट को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है. ब्रांड की पहचान और भरोसे को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

572% PAT ग्रोथ! SBI Securities ने कहा- ‘Subscribe’ इश्यू से पहले ही खुल गया GMP का खाता

रुकने का नाम नहीं ले रहे रिटेल निवेशक, दो दिन में 110X से ज्यादा सब्सक्राइब किया ये IPO; GMP भी आसमान पर

₹101 में मिलेगा एक शेयर, फूड डिलीवरी स्टार्टअप वाले IPO का प्राइस बैंड तय; जानें कब से खुलेगा इश्यू
