₹101 में मिलेगा एक शेयर, फूड डिलीवरी स्टार्टअप वाले IPO का प्राइस बैंड तय; जानें कब से खुलेगा इश्यू
फूड डिलीवरी और फ्रेश मीट स्टार्टअप Zappfresh की मालिकाना हक वाली DSM Fresh Food Ltd ने अपने SME IPO का प्राइस बैंड 96-101 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्यू 26 से 30 सितंबर तक खुला रहेगा और BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा. जानें इसके बारे में दूसरी जानकारियां.

DSM Fresh Food IPO GMP: फूड डिलीवरी और फ्रेश मीट बिजनेस में तेजी से पहचान बना चुके Zappfresh (जैपफ्रेश) के मालिकाना हक वाली कंपनी DSM Fresh Food Ltd ने अपने SME IPO का प्राइस बैंड घोषित कर दिया है. कंपनी ने प्रति शेयर दाम 96 रुपये से 101 रुपये तय किया है. इससे इतर, कंपनी के इश्यू खुलने की तारीख भी सामने आ गई है. आइए विस्तार से IPO से लेकर GMP तक की जानकारी देते हैं.
कब खुलेगा IPO?
यह SME IPO निवेशकों के लिए 26 सितंबर से 30 सितंबर तक खुला रहेगा. वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग की शुरुआत 25 सितंबर से होगी. कंपनी ने जानकारी दी कि यह उसका पहला पब्लिक इश्यू है और इसके जरिए वह बाजार से पूंजी जुटाने की तैयारी में है.
कितना बड़ा होगा इश्यू?
IPO के तहत कंपनी कुल 59.06 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी. ऊपरी प्राइस बैंड यानी 101 रुपये पर यह इश्यू करीब 59.65 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी ने विस्तार से बताया कि IPO से जुटाई गई राशि इन प्रमुख कामों में इस्तेमाल होगी-
- 25 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए
- 15 करोड़ रुपये मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन पर
- 11 करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च में
- 3 करोड़ रुपये अधिग्रहण और दूसरे रणनीतिक अवसरों के लिए
- बची हुई राशि सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए की जाएगी
क्या है GMP और लिस्टिंग की जानकारी
ग्रे मार्केट की बात करें तो फिलहाल कंपनी के आईपीओ को लेकर कोई हलचल नहीं है. यानी मौजूदा अनुमान 0 लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहे हैं. इससे इतर, इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी Narnolia Financial Services को दी गई है. कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
Zappfresh का सफर
2015 में स्थापित DSM Fresh Food Ltd आज फ्रेश मीट और रेडी-टू-कुक/ईट प्रोडक्ट्स का एक बड़ा ओमनीचैनल रिटेलर है. इसके पोर्टफोलियो में चिकन, मटन और सीफूड शामिल हैं. पिछले दो सालों में कंपनी ने अधिग्रहण के जरिए तेजी से विस्तार किया है. हाल ही में इसने मुंबई की Bonsaro (Majestic Aliments India Pvt Ltd) और बेंगलुरु की Dr. Meat (Sukos Foods Pvt Ltd) का अधिग्रहण किया. कम्पटीशन की बात करें तो Zappfresh का सीधा मुकाबला इस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों जैसे Licious, FreshToHome, TenderCuts और Meatigo से है.
ये भी पढ़ें- सोलर प्लेट बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 19 सितंबर से बिडिंग, बोली लगाने के लिए निवेश करने होंगे ₹14880
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

19 सितंबर से खुलेगा इस सोलर पंप कंपनी का IPO, प्राइस बैंड तय, नए और OFS से करेगी कमाई, सरकारी प्रोजेक्ट्स से जुड़ी है कंपनी

सोलर प्लेट बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 19 सितंबर से बिडिंग, बोली लगाने के लिए निवेश करने होंगे ₹14880

बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा IPO, ₹115-₹121 है प्राइस बैंड, जानें कितने लॉट के लिए लगेगी बोली
