भाव ₹25 से कम! एक दिन में 17% उछला ये स्टॉक, पब्लिक हिस्सेदारी में भी हुई बढ़ोतरी; जानें डिटेल्स

इस स्मॉल-कैप कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक 16.78 फीसदी उछलकर 23.66 रुपये पर पहुंच गया और पिछले पांच सत्रों में 26 फीसदी रिटर्न दिया. AGM से पहले कंपनी के शेयरों में ये तेजी देखी जा रही है. इसी के साथ शेयरहोल्डिंग पैटर्न में भी बदलाव दिख रहा है. कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी बढ़ी है.

शेयर में दिखी हरकत Image Credit: Money9live/Canva

Smallcap Share: कम कीमत वाले स्मॉल-कैप शेयरों में अचानक तेजी देखने को मिली है. Integrated Industries Limited के शेयरों में लगातार दूसरे दिन उछाल दर्ज हुआ. मंगलवार को यह शेयर करीब 16.78 फीसदी चढ़कर 23.66 रुपये पर पहुंच गया. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इसने लगभग 26 फीसदी  का रिटर्न दिया है. यह तेजी कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) से ठीक पहले देखने को मिली है, जो 18 सितंबर को होने वाली है.

पिछले साल का प्रदर्शन

हालांकि, लंबे समय में यह शेयर निवेशकों को उतना खुश नहीं कर पाया. बीते छह महीनों में इसमें गिरावट आई है और एक साल के दौरान स्टॉक करीब 40 फीसदी तक टूटा है. लेकिन इसके बावजूद अगर किसी निवेशक ने इसमें 5 साल पहले पैसा लगाया होता, तो उसे अब तक 70,944 फीसदी का रिटर्न मिल चुका होता. यानी इस स्टॉक ने लंबी अवधि में शानदार कमाई कराई है. कंपनी का मार्केट कैप 472 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52वीक हाई 44.94 रुपये और लो 17 रुपये हैं.

पब्लिक की बढ़ी हिस्सेदारी

पिछले तिमाही की तुलना में पब्लिक की हिस्सेदारी में बड़ा इजाफा आया है. वित्त वर्ष 2024-25 के मार्च तिमाही में पब्लिक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न 41.86 फीसदी थी जो वित्त वर्ष 2025-26 के पहले तिमाही में बढ़कर 46.13 फीसदी पर पहुंच गया है. हालांकि, दूसरी ओर FIIs ने पूरी तरह से कंपनी से अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. पिछले तिमाही में होल्डिंग 4.25 फीसदी थी जो अब घटकर 0 हो गई.

फोटो क्रेडिट-@स्क्रीनर

AGM का शेड्यूल

कंपनी ने 23 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसका 39वां AGM गुरुवार, 18 सितंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित होगा. बैठक पूरी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑडियो विजुअल मीन्स के जरिए होगी. AGM के लिए वोटिंग अधिकार तय करने की कट-ऑफ डेट 11 सितम्बर रखी गई थी. रिमोट ई-वोटिंग 15 सितंबर सुबह 9 बजे से शुरू हुई और यह 17 सितंबर शाम 5 बजे तक चली. AGM में कंपनी के सभी प्रस्तावों पर चर्चा और वोटिंग होगी.

जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे

कंपनी ने जून 2025 तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए. कंपनी का नेट सेल्स 249.85 करोड़ रुपये (YoY 78.29 फीसदी की बढ़त) तक पहुंच गए. जो पिछले 5 क्वार्टर्स का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे इतर, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 25.51 करोड़ रुपये हो गया है. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स में 77.79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद वह 24.73 करोड़ रुपये हो गया. PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 19.69 करोड़ रुपये हो गया जो 51.7 फीसदी की बढ़त दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- 19.45 करोड़ का ऑर्डर मिलते भागा ये शेयर, 4% उछला; दिग्गज मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया है पैसा, रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.