Online गेम में 14 लाख हारने पर बच्चे ने दी जान, अपने मोबाइल में On कर लें ये सेटिंग, बच्चा व खाता दोनों रहेंगे सेफ
लखनऊ में 13 वर्षीय यश कुमार नामक लड़के ने फ्री फायर ऑनलाइन गेम पर पिता के बैंक खाते से करीब 13-14 लाख रुपये खर्च कर दिए. पिता के डाटने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. माता-पिता अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग On करके इस तरह के खतरों से बच सकते हैं.

ऑनलाइन गेम फ्री फायर से जुड़ी एक खौफनाक खबर सामने आई है. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक 13 साल के बच्चे ने फ्री फायर गेम खेलने में पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपये गवां दिए. यह रकम हारने के बाद बच्चा डर गया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी है. अब सवाल आता है कि अगर आपका बच्चा भी आपका स्मार्टफोन यूज करता है तो क्या बच्चा और बैंक खाता दोनों सेफ हैं. ऐसे में पैरेंट्स अपने मोबाइल में ये सेटिंग ऑन कर लें जिससे आपका बच्चा व खाता दोनों सेफ रहेंगे.
क्या है पूरा मामला
लखनऊ का 14 साल का यश यादव कक्षा 6 में पढ़ता छात्र था. वह अक्सर अपने पिता के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेला करता था. इनाम जीतने और करोड़पति बनने के लालच में यश ने धीरे-धीरे पिता के खाते से 13 लाख रुपए गेम में खर्च कर डाले. पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचने पर उसके पिता को इसकी जानकारी हुई. जब पिता ने इस बात पर उसे डांटा और समझाने की कोशिश की तो उसने नाराज होकर फांसी लगा ली. पिता ने जमीन बेचकर ये पैसे जमा किए थे.
सुरक्षा के लिए मोबाइल फोन की इन सेटिंग को ऑन कर लें
UPI और बैंक खाते की लिमिट करें सेट
अगर आप बच्चों को स्मार्टफोन देते हैं तो सावधानी के रूप में अपने बैंक और UPI ऐप में कुछ बदलाव कर लेने चाहिए. बैंक खाते में डेली लिमिट ट्रांजैक्शन को सेट किया जा सकता है और UPI में भी लिमिट सेट कर सकते हैं.
पासवर्ड स्ट्रांग रखें
अपने मोबाइल के बैंकिंग ऐप और UPI ऐप्स के लिए हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड का यूज करें. आप बायोमैट्रिक लॉक भी लगा सकते हैं.
ऑटो सेव पासवर्ड को बंद करें
स्मार्टफोन यूजर्स अधिकतर अपने बैंकिंग पासवर्ड को ब्राउजर में सेव रहने देते हैं. ऐसे में पासवर्ड को ऑटो सेव नहीं रखना चाहिए.
ब्लॉक करें In-App Purchases
In-App Purchases को ब्लॉक कर दें. गूगल प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से खरीदारी करने के लिए पासवर्ड और बायोमैट्रिक कंफर्मेशन को ऑन कर दें.
एक्टिवेट करें Parental Controls
Android और iPhone दोनों में पैरेंटल कंट्रोल्स होते हैं. इससे एक्टिवेट करने से बच्चे सीमित ऐप्स और कंटेंट तक ही पहुंच पाएंगे.
Latest Stories

Gemini से खुद की सुंदर तस्वीरें बनवाना पड़ सकता है भारी, लीक हो सकती हैं प्राइवेट तस्वीरें, जानें क्या है रिस्क

ऑनलाइन आकर भूल से भी न करें ये गलतियां, सिर्फ पैसे ही नहीं ठग चुरा सकते हैं आपकी पहचान, अपनाएं ये 6 टिप्स

iPhone के 18 फीचर्स कर देंगे हैरान, आपने इनमें से किसी को आजमाया क्या? ढेर सारे काम होंगे आसान
