Gemini से खुद की सुंदर तस्वीरें बनवाना पड़ सकता है भारी, लीक हो सकती हैं प्राइवेट तस्वीरें, जानें क्या है रिस्क
इन दिनों नैनो बनाना इमेज बनाने का ट्रेंड तेजी से वायरल है. इंटरनेट पर लोग अपनी एआई एडिटेड फोटोज शेयर कर रहे हैं लेकिन इस तरह के ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में प्राइवेसी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है. हाल ही में एक महिला को नैनो बनाना एआई टूल के इस्तेमाल से एक डरावना अनुभव हुआ है, जानिए ये आपकी प्राइवेसी को किस तरह रिस्क में डाल सकता है.

Google Gemini Nano Banana AI tool: गूगल का नया नैनो बनाना एआई टूल इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. इसका उपयोग करके, लोग सेल्फी जैसी सामान्य तस्वीरों को बेहद रियलस्टिक 3D फोटो में बदल सकते हैं. शुरुआत में हार्मलेस और मजेदार लगने वाले इस फीचर में अब खामियां दिखने लगी हैं. कहीं ऐसा न हो कि फन में बनाई गई आपकी प्राइवेट तस्वीर लीक हो जाए. हाल ही में एक महिला ने नैनो बनाना एआई टूल के इस्तेमाल का एक डरावना अनुभव शेयर किया है. उसके दावों और बयानों ने इस बात पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि एआई मॉडल हमारी तस्वीरों के साथ क्या-क्या कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, “मैंने अपनी तस्वीर बनाई और मुझे कुछ डरावना मिला…इंस्टाग्राम पर एक ट्रेंड वायरल हो रहा है जहाँ आप अपनी तस्वीर जेमिनी पर एक प्रॉम्प्ट के साथ अपलोड करते हैं और जेमिनी उसे साड़ी में बदल देती है…मैंने कल रात इसे आजमाया और मुझे इसमें कुछ बहुत ही डरावना मिला.”
जेमिनी को मेरे तिल के बारे में कैसे पता
उसने आगे कहा, “जेमिनी को कैसे पता कि मेरे शरीर के इस हिस्से में तिल है? आप इस तिल को देख सकते हैं…यह बहुत डरावना है, बहुत डरावना…मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि यह कैसे हुआ. मैं यह जानकारी आप सभी के साथ साझा करना चाहती थी. आप सोशल मीडिया या एआई प्लेटफ़ॉर्म पर जो भी फोटो या जानकारी अपलोड कर रहे हैं उसे लेकर सतर्क रहें.”
देखें वीडियो
रिस्क के बारे में जानें
किसी भी AI से तस्वीर बनाने के लिए रेफरेंस फोटो देना होता है. ऐसे में आप अपनी कई सारी जानकारी सार्वजनिक रूप से खुद देते हैं और इंटरनेट पर जो जानकारी एक बार चली गई वो कभी खत्म नहीं होती. AI टूल से फोटो बनाने का सबसे बड़ा खतरा यह है कि आप अपनी डिजिटल पहचान पर नियंत्रण खो देते हैं. यह डिजिटल पहचान किसी व्यक्ति, संगठन या डिवाइस का ऑनलाइन प्रतिनिधित्व करती है. यह आपकी फोटो, यूजर नेम, पासवर्ड और अन्य पर्सनल डिटेल्स जैसे डेटा का एक सेट है. AI इमेज जनरेटर पर फोटो अपलोड करने के बाद आप इस बात से नियंत्रण खो देते हैं कि उनका उपयोग कैसे होगा. इस फोटो के साथ AI को वो डिटेल्स भी मिल सकते हैं जिन्हें आप शेयर नहीं करना चाहते, जैसे- फोटो के बैकग्राउंड में दिख रही आपकी पर्सनल जानकारियां, लोकेशन या आपके पर्सनल सर्कल में कौन-कौन शामिल है.
Latest Stories

Online गेम में 14 लाख हारने पर बच्चे ने दी जान, अपने मोबाइल में On कर लें ये सेटिंग, बच्चा व खाता दोनों रहेंगे सेफ

ऑनलाइन आकर भूल से भी न करें ये गलतियां, सिर्फ पैसे ही नहीं ठग चुरा सकते हैं आपकी पहचान, अपनाएं ये 6 टिप्स

क्या आप जानते हैं आपका iPhone कर सकता है ये 18 चीजें, बचेगा समय
