IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में क्रांति लाने वाली भारत की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने देश की पहला रियर अर्थ-फ्री मोटर का कामर्शियल उत्पादन शुरू कर दिया है. यह पहल न केवल तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर संकेत करती है, बल्कि वैश्विक सप्लाई चेन में स्थिरता लाने की दिशा में भी अहम है.

भारत में सबसे लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का दावा किया है. आईपीओ की तैयारी में जुटी सिंपल एनर्जी ने जानकारी दी है कि उसने भारत का पहला हैवी रियर अर्थ-फ्री (rare earth free) मोटर का कमर्शियल रूप से उत्पादन शुरू कर दिया है. यह मोटर तमिलनाडु के होसूर में कंपनी के 200,000 वर्ग फुट में फैले एडवांस प्रोडक्शन सेंटर में बन रहा है.
कंपनी ने इसे बताया मील का पत्थर
कंपनी ने कहा कि यह कदम भारत के इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है. यह ग्लोबल सप्लाई चेन में संभावित जोखिमों को कम करने में मदद करेगा. सिंपल एनर्जी की यह तकनीक भारत को इस उभरते क्षेत्र में एक मजबूत ग्लोबल खिलाड़ी बनाएगी.
सीईओ का बयान
सिंपल एनर्जी के को-फाउंडर व सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा, “ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट और कच्चे माल पर निर्भरता ने यह साफ कर दिया है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भविष्य आत्मनिर्भरता पर आधारित होना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि इस मोटर में हैवी रियर अर्थ मैग्नेट्स की जगह कस्टमाइज्ड कंपोनेंट्स का प्रयोग किया गया है. इसे कंपनी की पेटेंटेड तकनीक और प्रोप्रिएटरी एल्गोरिदम के जरिए रियल टाइम में तापमान और टॉर्क कंट्रोल किया जाता है.
कंपनी की क्षमता
सिंपल एनर्जी की शुरूआत 2019 में हुई थी. कंपनी ने अब तक 3.8 गीगावाट की उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है. कंपनी के पास बेंगलुरु, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विजाग और कोच्चि में 46 से अधिक एग्जीबिशन हैं. कंपनी कारोबारी साल 2025 तक 150 नए ऑउटलेट और 200 सर्विस सेंटर खोलने की योजना बना रही है. वहीं, कंपनी FY 2027 की दूसरी तिमाही से तीसरी तिमाही के बीच में IPO लाने की तैयारी कर रही है.
चीन की निर्भरता से मुक्ति
रियर अर्थ मटेरियल की वैश्विक आपूर्ति पर चीन का दबदबा है. हाल ही में उसने इन एलीमेंट्स के निर्यात पर अंकुश लगाया है. इससे दुनियाभर के इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों पर असर पड़ रहा है. सिंपल एनर्जी की नई मोटर तकनीक इस संकट का समाधान पेश किया है. जो पर्यावरण के लिए भी कम हानिकारक होगा.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

सोने ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी की कीमत भी ऑलटाइम हाई पर; जानें क्या है नया भाव
