JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील
फेयर ट्रेड रेगुलेटर CCI ने JSW Paints को करीब 12,915 करोड़ रुपये की डील में Akzo Nobel India की मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. इस अधिग्रहण के बाद JSW Paints भारत की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बन जाएगी. जानें डिटेल में.

JSW Paints Akzo Nobel India CCI: भारत का फेयर ट्रेड रेगुलेटर CCI ने मंगलवार, 16 सितंबर को सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली JSW Paints को डच कंपनी Akzo Nobel India में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह डील करीब 12,915 करोड़ रुपये की है, जिससे JSW Paints देश की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बन जाएगी. JSW Paints ने जून 2025 में इस डील का ऐलान किया था. कंपनी पहले 8,986 करोड़ रुपये में Akzo Nobel India की 74.76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके बाद ओपन ऑफर के जरिए पब्लिक शेयरहोल्डर्स से और 25 फीसदी हिस्सेदारी तक खरीदी जा सकती है, जिस पर करीब 3,929 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कुल मिलाकर यह अधिग्रहण 12,915 करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा.
पोस्ट कर सीसीआई ने दी जानकारी
CCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कमीशन ने JSW Paints द्वारा Akzo Nobel India Ltd में 75 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है.”
JSW Group और Akzo Nobel का बैकग्राउंड
JSW Paints, 23 बिलियन डॉलर वैल्यू वाले JSW Group का हिस्सा है. JSW Group का कारोबार स्टील, सीमेंट, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल और पेंट जैसे कई क्षेत्रों में फैला है. JSW ने 2019 में पेंट बिजनेस में कदम रखा था और अब इस डील से वह अपने कारोबार को तेजी से विस्तार देना चाहता है. वहीं, Akzo Nobel India Ltd (ANIL) डच कंपनी Akzo Nobel NV की भारतीय यूनिट है. यह कंपनी डेकोरेटिव और इंडस्ट्रियल पेंट्स से जुड़ा कारोबार करती है. हालांकि, Akzo Nobel NV ने साफ किया है कि इंडिया पाउडर कोटिंग्स बिजनेस और इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर उसके पास ही रहेंगे और इनका स्वामित्व JSW को नहीं दिया जाएगा.
वित्तीय स्थिति और असर
Akzo Nobel India ने वित्त वर्ष 2024-25 में 4,091.21 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था. JSW Paints का मानना है कि इस डील से उसे भारतीय पेंट मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने का मौका मिलेगा, जहां Asian Paints और Berger Paints जैसी कंपनियां पहले से ही बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं.
CCI ने दूसरी मंजूरी भी दी
CCI ने एक दूसरी डील को भी मंजूरी दी है. इसमें Triumph Composites Pvt Ltd और Quartz Fibre Pvt Ltd ने Owens-Corning (India) Pvt Ltd की पूरी हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा था. यह कंपनी ग्लास फाइबर प्रोडक्ट्स जैसे- चॉप्ड स्ट्रैंड मैट, असेंबल्ड रिवॉल्विंग, वॉवेन फैब्रिक्स आदि का कारोबार करती है.
CCI का काम बड़ी डील्स की निगरानी करना और यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी अधिग्रहण या विलय से बाजार में अनुचित प्रतिस्पर्धा न हो और उपभोक्ताओं के लिए फेयर मार्केट प्रैक्टिस बनी रहे.
ये भी पढ़ें- सोने ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी की कीमत भी ऑलटाइम हाई पर; जानें क्या है नया भाव
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर

सोने ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी की कीमत भी ऑलटाइम हाई पर; जानें क्या है नया भाव
