Godawari Power के वॉल्‍यूम में 6 महीने की सबसे बड़ी बढ़त के बाद मुनाफावसूली, BSE ने मांगी सफाई

Godawari Power & Ispat Ltd के शेयर वॉल्‍यूम में मंगलवार को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. उसके बाद स्‍टॉक में लगभग 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. वॉल्‍यूम में यह उछाल तब आया जब कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड 18 सितंबर को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी का मार्केट कैप 18,103 करोड़ रुपये देखा गया. इस दौरान 84 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ.

शेयर बाजार Image Credit: Tv9

Godawari Power & Ispat Ltd के शेयरों के वॉल्‍यूम में मंगलवार को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. उसके बाद शेयरों की कीमत में लगभग 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. कारोबार के दौरान गोदावारी पावर के शेयर 272.50 के स्‍तर पर पहुंच गए थे. जिसके बाद गिरावट का ऐसा दवाब आया कि शेयर 259 रुपये के लेवल पर आ गए. हालांकि इसके एक दिन पहले शेयर में ताबड़तोड़ रैली देखी गई थी. कंपनी का मार्केट कैप 18,103 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान 84 लाख से ज्यादा का वॉल्यूम देखने को मिला.

यह तेजी सोमवार को आई, जब कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड 18 सितंबर को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी ने कहा, “18 सितंबर, 2025 को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए शेयर, वारंट या अन्य सिक्योरिटीज के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार होगा. इसके लिए जरूरी नियामक और वैधानिक मंजूरी ली जाएगी.”

BSE ने मांगी सफाई

हालांकि, BSE ने 16 सितंबर, 2025 को कंपनी से शेयर वॉल्‍यूम में अचानक आए उछाल के बारे में सफाई मांगा. कंपनी का शेयर इस साल 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के सबसे निचले स्तर 145.55 रुपये पर था. तकनीकी रूप से, शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 52 है, जो दर्शाता है कि यह न तो ज्यादा खरीदा गया है और न ही ज्यादा बिका है. शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसका बीटा 1 है, जो बताता है कि शेयर की कीमत में सालभर में औसत उतार-चढ़ाव होता है.

ये भी पढ़े:6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डेटा सोर्स: BSE

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.