58% तक डिस्काउंट पर मिल रहे Mukul Agrawal के पोर्टफोलियो में शामिल ये 3 स्टॉक्स, बनाए रखें नजर
Mukul Agrawal के पोर्टफोलियो में शामिल 3 स्टॉक्स, जो 43% से 58% तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. यहां इन कंपनियों के मार्केट कैप, शेयर प्राइस मोमेंटम को बताया गया है. मुकुल अग्रवाल मशहूर निवेशक हैं. अक्सर दूसरे निवेशक उनकी निवेश स्ट्रैटेजी को फॉलो करते हैं.

मुकुल अग्रवाल भारत के जाने-माने निवेशकों में से एक हैं. उनकी गहरी रिसर्च, डाटा एनालिसिस और लंबी अवधि की रणनीति उन्हें शेयर बाजार में विशेष पहचान दिलाती है. वे ऐसे स्टॉक्स खोजने में माहिर हैं, जिनमें ग्रोथ की भरपूर संभावना होती है और जो अभी वैल्यूएशन के लिहाज से सस्ते मिल रहे हों. यहां हम उन तीन कंपनियों पर नजर डाल रहे हैं, जिनमें अग्रवाल बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं. इसके अलावा ये स्टॉक्स फिलहाल अपने 52‑वीक हाई से 43% से 58% तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.
सूला वाइनयार्ड्स
Sula Vineyards को भारत की टॉप वाइन इंडस्ट्री का उभरता सितारा माना जा रहा है. यह बाज देश की वाइन बनाने वाली टॉप कंपनियों में शामिल हो गई है. इसकी पहचान बेहतरीन क्वालिटी, इनोवेशन और टिकाऊ विकास तरीकों का इस्तेमाल है. कंपनी अपने कारोबार के जरिये पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना स्थानीय समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालने की रणनीति के साथ कारोबार को बढ़ा रही है.
मार्केट कैप: ₹2,382 करोड़
वर्तमान शेयर प्राइस: ₹282
52‑वीक हाई: ₹497.45
डिस्काउंट: 43%
Mukul Agrawal की हिस्सेदारी: 15 लाख शेयर, 1.8%
Sula Vineyards की मजबूत ब्रांड पहचान, प्रीमियम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और स्थायी विकास की रणनीति इसे लॉन्ग‑टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है. Mukul Agrawal का 1.8% हिस्सा इस स्टॉक में उनकी विश्वास को दर्शाता है.
ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर
Oriental Rail Infrastructure भारतीय रेलवे की प्रमुख सप्लायर है. कंपनी सीट, बर्थ और हेवी इंजीनियरिंग इक्विपमेंट का निर्माण करती है. लगातार इनोवेशन के जरिये अपने प्रोडक्ट को बेहतर और प्रक्रियाओं को आसान बनाने में जुटी है.
मार्केट कैप: ₹1,049 करोड़
वर्तमान शेयर प्राइस: ₹156
52‑वीक हाई: ₹369.45
डिस्काउंट: 58%
Mukul Agrawal की हिस्सेदारी: 34 लाख शेयर, 5.2%
यह स्टॉक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है, जो सरकारी निवेश और सार्वजनिक परियोजनाओं के चलते ग्रोथ की संभावना रखता है. 58% का भारी डिस्काउंट इसे वैल्यू इन्वेस्टर्स के लिए खास बनाता है. Mukul Agrawal का 5.2% हिस्सा इस स्टॉक की संभावनाओं पर भरोसा दिखाता है.
लक्स इंडस्ट्रीज
Lux Industries भारत की टॉप निटवियर कंपनी है. यह Lux Cozi जैसे लोकप्रिय ब्रांड के तहत इनर और आउटरवियर उत्पाद पेश करती है. कंपनी का लक्ष्य क्वालिटी और आराम में नए मानक स्थापित करना है.
मार्केट कैप: ₹3,999.53 करोड़
वर्तमान शेयर प्राइस: ₹1,330
52‑वीक हाई: ₹2,329.95
डिस्काउंट: 43%
Mukul Agrawal की हिस्सेदारी: 4.42 लाख शेयर, 1.5%
कंपनी का मजबूत ब्रांड और व्यापक प्रोडक्ट रेंज इसे स्थायी विकास की दिशा में अग्रसर बनाता है. कंपनी में मुकुल अग्रवाल का निवेश दर्शाता है कि वे इसे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी मानते हैं.
क्या है तीनों कंपनियों में खास?
इन तीनों कंपनियों में एक सामान्य बात यह है कि ये अपने 52‑वीक हाई से काफी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं. इसके अलावा मुकुल अग्रवाल जैसे अनुभवी निवेशक ने इनमें भरोसा जताया है. यह इन स्टॉक्स की संभावनाओं को और मजबूत बनाता है. यदि आप वैल्यू निवेश में रुचि रखते हैं, तो इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.Latest Stories

झूमकर रिटर्न देंगे शराब से जुड़े ये तीन स्टॉक्स, जेफरीज ने शुरू किया कवरेज, बताया क्यों लगाएं दांव?

भाव ₹25 से कम! एक दिन में 17% उछला ये स्टॉक, पब्लिक हिस्सेदारी में भी हुई बढ़ोतरी; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 25200 के ऊपर, सेंसेक्स 640 अंक उछला; रियल्टी-ऑटो और मीडिया के शेयर चमके
