एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान, ट्रैफिक नियमों की ये है हकीकत, जानें कब-कब हो सकती है जेब ढीली?
भारत में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों के मन में कई भ्रम हैं. क्या एक दिन में केवल एक बार ही चालान हो सकता है? क्या बिना हेलमेट पकड़े जाने पर हर बार जुर्माना देना पड़ेगा? मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, यह उल्लंघन के प्रकार पर निर्भर करता है. ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंप या रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसी गलतियों पर हर बार चालान बन सकता है.

Challan rules: कई लोगों के मन में यह भ्रम होता है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक दिन में केवल एक बार ही चालान हो सकता है. कुछ लोग यह मानते हैं कि एक बार चालान भर देने के बाद उस दिन वे चाहे जितनी बार नियम तोड़ें, दोबारा जुर्माना नहीं देना पड़ेगा. लेकिन क्या यह धारणा सही है? मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) के तहत यह पूरी तरह नियम और उल्लंघन के प्रकार पर निर्भर करता है. कुछ उल्लंघनों पर दिन में केवल एक बार चालान कटता है, जबकि कुछ नियम तोड़ने पर बार-बार जुर्माना देना पड़ सकता है. आइए, इस बारे में विस्तार से समझते हैं.
बार-बार चालान कटने वाले नियम
कुछ ट्रैफिक नियम ऐसे हैं, जिनके उल्लंघन पर हर बार चालान बन सकता है. इनमें शामिल हैं:
तेज रफ्तार से वाहन चलाना (ओवरस्पीडिंग): अगर आप निर्धारित स्पीड लिमिट से अधिक तेजी से गाड़ी चलाते हैं, तो यह गंभीर उल्लंघन माना जाता है. हर बार जब आप गति सीमा का उल्लंघन करते हैं, आपका चालान कट सकता है. उदाहरण के लिए, यदि आपने एक बार तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई और चालान कट गया, फिर कुछ दूरी तय करने के बाद दोबारा यही गलती की, तो फिर से चालान बन सकता है. खासकर हाईवे पर, जहां गति सीमा की निगरानी सख्त होती है, बार-बार ओवरस्पीडिंग करने पर हर बार जुर्माना लग सकता है.
ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना (रेड लाइट जंप): ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने के बजाय अगर आप गाड़ी आगे बढ़ा लेते हैं, तो इसे रेड लाइट जंप करना कहते हैं. यह एक बड़ा उल्लंघन है और हर बार ऐसा करने पर चालान बन सकता है. यदि आप दिन में कई बार सिग्नल तोड़ते हैं, तो हर बार आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.
गलत दिशा में वाहन चलाना (रॉन्ग साइड ड्राइविंग): जल्दबाजी में कुछ लोग सड़क की गलत दिशा में गाड़ी चला लेते हैं, जिसे रॉन्ग साइड ड्राइविंग कहा जाता है. यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. इस गलती को हर बार दोहराने पर चालान कट सकता है.
एक बार चालान कटने वाले नियम
कुछ नियमों के उल्लंघन पर दिन में केवल एक बार ही चालान बनता है. उदाहरण के लिए, अगर आप दोपहिया वाहन चला रहे हैं और हेलमेट नहीं पहना है, तो यह ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है. लेकिन इस स्थिति में आपका चालान दिन में केवल एक बार ही कटेगा. मान लीजिए, सुबह आप बिना हेलमेट के पकड़े गए और चालान बन गया, तो उसी दिन दोबारा बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान नहीं कटेगा.
यह भी पढ़ें: 30 अक्टूबर को होगा जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन, मिला सिक्योरिटी क्लीयरेंस; दिसंबर से शुरू होंगी उड़ानें
Latest Stories

कार के फ्यूल पंप और इंजेक्टर नहीं होंगे खराब, कभी न करें ये 5 गलतियां; इन बातों का रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश में ई-चालान होंगे माफ, वाहन मालिकों को 5 साल के जुर्माने से मिलेगी राहत; इन्हें मिलेगा सीधा फायदा

Honda की फ्लैगशिप सुपरस्पोर्ट बाइक CBR1000RR–R Fireblade SP की भारत में वापसी, जानें कीमत और फीचर्स
