VMS TMT IPO: टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 840% सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत
सरिया बनाने वाली कंपनी VMS TMT का इश्यू बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. पहले ही दिन इस इश्यू को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. 840 फीसदी यानी 8.4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.

VMS TMT Limited ने बाजार से 148.50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO पेश किया है. 2013 कॉर्पोरेट के तौर पर स्थापित हुई यह कंपनी थर्मो मेकैनिकली ट्रीटेड (TMT) बार्स यानी सरिया बनाती है. इसके अलावा कंपनी स्क्रैप और बाइंडिंग वायर का काम भी करती है. गुजरात स्थित इस कंपनी का बिजनेस और रेवेन्यू भी मोटे तौर पर गुजरात सेंट्रिक ही है.
IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू किए जाने वाले शेयरों पर आधारित है. 148.50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए के लिए कंपनी की तरफ से 1.50 करोड़ शेयर जारी किए जाने हैं. शेयरों के लिए प्राइस बैंड ₹94 से ₹99 रुपये रखा गया है. इश्यू को 17 से 19 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
8 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन
VMS TMT IPO के लिए पहले ही दिन जबरदस्त 8.4 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. सबसे ज्यादा दिलचस्पी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) ने दिखाई है. 30,00,000 शेयरों के कोटे पर इस कैटेगरी में 13 गुना से ज्यादा 4,13,49,900 शेयरों के लिए बिडिंग हो चुकी है. इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की तरफ से 18,00,000 रिजर्व शेयरों के मुकाबले 1,27,60,350 शेयरों की बिडिंग मिली. इस तरह 7 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं, रिटेल कैटेगरी में रिजर्व 75,00,000 शेयरों पर 4,92,10,650 शेयरों की बिडिंग हुई है. इस तरह इस कैटेगरी में 6 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन गुना | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
क्यूआईबी | 7.09 | 18,00,000 | 1,27,60,350 | 126.327 |
एनआईआई | 13.78 | 30,00,000 | 4,13,49,900 | 409.364 |
रिटेल | 6.56 | 75,00,000 | 4,92,10,650 | 487.185 |
कुल | 8.4 | 1,23,00,000 | 10,33,20,900 | 1,022.88 |
GMP दे रहा मुनाफे का संकेत
एक तरफ ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन यह बता रहा है कि निवेशकों की तरफ से VMS TMT IPO में जरबदस्त रुचि दिखाई जा रही है. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम भी यह इशारे कर रहा है कि यह इश्यू निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन दे सकता है. इन्वेस्टरगेन के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक बुधवार शाम 6 बजे के करीब VMS TMT IPO GMP 22 रुपये रहा. 99 रुपये के अपर प्राइस बैंड को इश्यू प्राइस मानते हुए यह GMP 22.22% के लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है.
यह भी पढ़ें: 572% PAT ग्रोथ! SBI Securities ने कहा- ‘Subscribe’ इश्यू से पहले ही खुल गया GMP का खाता
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Euro Pratik Sales IPO का सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन, दूसरे दिन तक 0.70 गुना सब्सक्राइब; GMP भी धड़ाम!

दिवाली, धनतेरस और GST कट से सोना भरेगा उड़ान, बढ़ेगी गहनों की खरीदारी; रिपोर्ट ने बताया त्योहारी सीजन का आउटलुक

इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट
