मारुति, हुंडई, महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भरेंगे रफ्तार, GST का फ्यूल बढ़ाएगी बिक्री, ब्रोकरेज ने दी बाय की सलाह
Auto Sector Share Outlook: भारतीय बाजार में लंबे समय से जारी-उतार चढ़ाव के बीच मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस लिमिटेड ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी बुलिश है. मोतीलाल ओसवलाव फाइनेंस का ऑटो सेक्टर पर ओवरऑल व्यू पॉजिटिव है. जीएसटी के स्ट्रक्चर में हुए बदलाव को ऑटो सेल्स में सुधार के लिए ट्रिगर के रूप में देखा जा रहा है.

Auto Sector Share Outlook: भारतीय ऑटो सेक्टर में वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में तेजी आने की उम्मीद है. जीएसटी सुधारों, मजबूत ग्रामीण मांग और ट्रेड डायनामिक में सुधार के कारण बाजार के जानकार पॉजिटिव बने हुए हैं. भारतीय बाजार में लंबे समय से जारी-उतार चढ़ाव के बीच मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस लिमिटेड ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी बुलिश है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर्स के कुछ स्टॉक्स में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर्स पॉजिटिव
मोतीलाल ओसवलाव फाइनेंस लिमिटेड के अनुसार, जीएसटी दर में कटौती से पैसेंजर व्हीकल्स, एसयूवी, प्रीमियम टू-व्हीलर और ट्रैक्टरों की खरीद लागत में कमी आई है. सामान्य मानसून, बेहतर खरीफ बुवाई, कम ब्याज दरों और मजबूत मांग के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत सुधार से ऑटोमोबाइल सेक्टर्स में पॉजिटिव रुख को मजबूती मिली है.
मारुति और हुंडई को सबसे अधिक फायदा
मारुति सुजुकी और हुंडई को सब-4 मीटर कैटेगरी के वाहनों के बेहतर मिक्स से फायदा हुआ है, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा को ट्रैक्टर दरों में कटौती और सेस अनुकूलन दोनों का बेनिफिट मिला है. इन तीनों ऑटो कंपनियों की तिकड़ी ओवरऑल सेक्टर्स की इनकम आउटलुक को मजबूत करती है. इसलिए ये हमारी बाय की सिफारिश को पुष्ट करती हैं.
हीरो मोटोकॉर्प
मोतीलाल ओसवलाव फाइनेंस लिमिटेड ने कहा-‘ हम हीरो मोटोकॉर्प पर 6168 रुपये का टारगेट प्राइस देते हैं. शुक्रवार को मोटोकॉर्प के शेयर 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 5,387 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
मारुति सुजुकी
ब्रोकरेज ने मारुति सुजुकी पर 17,890 रुपये का टारगेट दिया है. इस ऑटो कंपनी के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 15,850 रुपये पर नजर आए.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर ब्रोकरेज ने 4,145 रुपये का टारगेट दिया है. शुक्रवार के महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 3,631.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
हुंडई
हुंडई पर मोतीलाल ओसवाल ने 2,979 रुपये का प्राइस टारगेट सेट किया है. शुक्रवार के कारोबार में हुंडई के शेयर 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 2,739.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
अशोक लीलैंड
अशोक लीलैंड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ने 154 रुपये का टारगेट सेट किया है. अशोक लीलैंड के शेयर 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 140.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
सेल्स में होगा सुधार
मोतीलाल ओसवलाव फाइनेंस का ऑटो सेक्टर पर ओवरऑल व्यू पॉजिटिव है. जीएसटी के स्ट्रक्चर में हुए बदलाव को ऑटो सेल्स में सुधार के लिए ट्रिगर के रूप में देखा जा रहा है. छोटी कारें, दोपहिया और तिपहिया वाहन 18 फीसदी के निचले स्लैब में आ गए हैं, जबकि ट्रैक्टर 12 फीसदी से 5 फीसदी पर आ गई हैं. बड़ी कारों पर अब एक समान 40 फीसदी टैक्स लगेगा.
शेयर बाजार आज
तीन दिन की तेजी के बाद शुक्रवार 19 सितंबर को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स टूट गया. बाजार में गिरावट चुनिंदा शेयरों में प्रॉफिटबुकिंग के चलते आई. टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई. निफ्टी आईटी इंडेक्स के साथ-साथ एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में भी भारी बिकवाली का दबाव देखा गया. पिछले तीन दिनों में बाजार का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने SEBI के साथ मामला निपटाया, 34.85 लाख रुपये में हुआ सेटलमेंट

USA-INDIA ट्रेड डील पर रखें नजर, ये सस्ता स्टॉक कराएगा कमाई! भाव ₹30 से कम; कर्ज घटा रही कंपनी

₹7237 करोड़ का ऑर्डर बुक, 501% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब ये रेलवे कंपनी धड़ाधड़ बंटोर रही ऑर्डर, Ultratech से मिला नया ठेका
