अडानी ग्रुप के शेयरों में गजब की रैली, सेबी की क्लीन चिट से बदला सेंटीमेंट, ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश

अडानी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार को जोरदार उछाल देखने को मिला. इसकी वजह है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने गुरुवार,18 सितंबर को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए अडानी ग्रुप को क्लीनचिट दे दी है. इसके बाद अडानी पावर करी 9 फीसदी चढ़ा, अडानी इंटरप्राइजेज 4 फीसदी से ज्यादा, अडानी पोर्ट 2 फीसदी से ज्यादा, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.

अडानी समूह के शेयरों में तेजी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani group shares rally: अडानी ग्रुप के शेयर 19 सितम्बर को 10 फीसदी तक चढ़ गए. निवेशकों ने राहत की सांस ली क्योंकि सेबी (SEBI) ने अडानी ग्रुप और गौतम अडानी को स्टॉक मैनिपुलेशन केस में क्लीन चिट दे दी. यह केस अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की जनवरी 2023 की रिपोर्ट के बाद शुरू हुआ था. अडानी पावर करीब 9 फीसदी चढ़ा, अडानी इंटरप्राइजेज 4 फीसदी से ज्यादा, अडानी पोर्ट 2 फीसदी से ज्यादा, अडानी टोटल गैस 10 फीसदी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.

सेबी का फैसला

सेबी ने अपने ऑर्डर में साफ कहा कि जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि ग्रुप ने रिलेटेड पार्टीज के जरिए शेयर की कीमतें बढ़ाई हों. इनसाइडर ट्रेडिंग, मार्केट मैनिपुलेशन और पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म्स के उल्लंघन जैसी बातें बेबुनियाद पाई गईं.

हिंडनबर्ग ने दावा किया था कि ग्रुप ने तीन कंपनियों Adicorp Enterprises, Milestone Tradelinks और Rehvar Infrastructure के जरिए पैसा घुमाकर Adani Enterprises और Adani Power में लगाया. लेकिन सेबी ने कहा कि उस समय के नियमों के हिसाब से ये डील्स रिलेटेड पार्टी में नहीं आतीं, इसलिए किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ.

निवेशकों के लिए बड़ी राहत

सेबी के इस फैसले से ग्रुप पर लंबे समय से लटक रहा अनिश्चितता का बादल हट गया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने भी कहा था कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.

ब्रोकरेज हाउस की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने Adani Power पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 818 रुपये तय किया है. मौजूदा स्तरों से इसमें 30 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी एक मजबूत टर्नअराउंड स्टोरी है, रेग्युलेटरी इश्यूज काफी हद तक सुलझ चुके हैं, और हाल की डील्स वैल्यू बढ़ाने वाली हैं.

शेयरों का हाल

2025 में अब तक Adani Enterprises, Adani Green Energy और Adani Total Gas के शेयरों में 19 फीसदी तक की गिरावट आई है. वहीं Adani Ports और Adani Power के शेयरों में 19 फीसदी तक की तेजी रही है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम

रिपोर्ट के बाद हुआ था भारी नुकसान

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. कुछ ही हफ्तों में कंपनी के मार्केट कैप से करीब 100 अरब डॉलर यानी लगभग 8.2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. रिपोर्ट के चलते निवेशकों का भरोसा डगमगा गया, अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ दबाव में आ गया और समूह की कई कंपनियों के शेयर 50 फीसदी से ज्यादा टूट गए.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिला ₹45 लाख का इंटरनेशनल ऑर्डर, भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹20 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.