GMP अनुमान से भी कई ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ LT Elevator IPO, निवेशकों को 92,960 रुपये का हुआ मुनाफा
भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में एक नई कंपनी की एंट्री हुई है, जिसने निवेशकों को चौंका दिया. लिस्टिंग के पहले ही इसके अनलिस्टेड शेयरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था. अब सवाल यह है कि आखिर निवेशकों को एक शेयरों के लॉट से कितना मुनाफा हुआ.

LT Elevator IPO Listing: लिफ्ट और एलीवेटर बनाने वाली कंपनी एलटी एलीवेटर ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री की है. 19 सितंबर को कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 136.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए. यह कीमत इसके आईपीओ प्राइस 78 रुपये के मुकाबले करीब 74.49 फीसदी ज्यादा रही. यानी निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही तगड़ा मुनाफा मिला.
ग्रे मार्केट से बेहतर प्रदर्शन
लिस्टिंग से पहले ही बाजार में इस शेयर को लेकर जबरदस्त उत्साह था. ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर 121 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, यानी 55 फीसदी प्रीमियम पर. हालांकि, असली लिस्टिंग प्रीमियम ग्रे मार्केट उम्मीद से भी ज्यादा निकला और निवेशकों की खुशी दोगुनी हो गई.
170 गुना सब्सक्रिप्शन
LT Elevator का आईपीओ निवेशकों के बीच जमकर हिट हुआ. 12 से 16 सितंबर तक खुले इस इश्यू को 170 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने 39.37 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था और इसके लिए 50.48 लाख नए शेयर जारी किए. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम एक लॉट 1,600 शेयरों का था, जिसके लिए 1,24,800 रुपये की जरूरत थी. ऐसे में निवेशकों को एक लॉट से 92,960 रुपये का मुनाफा हुआ है.
कंपनी ने साफ किया है कि आईपीओ से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा यानी करीब 30.5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों में लगाया जाएगा. बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कामों में किया जाएगा. इस इश्यू के लिए होराइजन मैनेजमेंट मर्चेंट बैंकर रहा.
यह भी पढ़ें: GK Energy IPO बनाम Shakti Pumps और Oswal Pumps, कौन है किसानों का फेवरेट और जीतेगा बाजी
कंपनी की मजबूती
कोलकाता की यह कंपनी न सिर्फ एलीवेटर बनाती है, बल्कि उनकी इंस्टॉलेशन और सर्विसिंग की भी सुविधा देती है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 8.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के मुकाबले 182 फीसदी ज्यादा है. इसी अवधि में कंपनी की आय 40.8 फीसदी बढ़कर 56.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

हल्दीराम, UPPCL, SJVN Green जैसे दिग्गजों को देती है सर्विस, अब ये सोलर कंपनी ला रही 490 करोड़ का IPO, जानें कब से खुलेगा

लिस्टिंग से पहले ही फिसला सरिया बनाने वाली कंपनी के IPO का GMP, ₹23 से ₹17 पहुंचा, 2 दिन में 21.76 गुना सब्सक्राइब

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ला रही 687 करोड़ का IPO, दमदार है ऑर्डर बुक, GMP भी भर रहा फर्राटा, दांव से पहले जानें ये फैक्ट्स
