हल्दीराम, UPPCL, SJVN Green जैसे दिग्गजों को देती है सर्विस, अब ये सोलर कंपनी ला रही 490 करोड़ का IPO, जानें कब से खुलेगा
हल्दीराम और SJVN ग्रीन जैसी दिग्गज कंपनियों को सर्विस देने वाली सोलर कंपनी Solarworld Energy Solutions अपना आईपीओ ला रही है. जिसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों की पेशकश होगी. ये 23 सितंबर से खुलेगा. अगर आप भी इसमें दांव लगाना चाहते हैं तो इसके GMP समेत ये डिटेल्स चेक कर लें.

Solarworld Energy Solutions IPO: सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) का काम करने वाली कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड जल्द ही अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. इसका आईपीओ 23 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 25 सितंबर को बंद होगा. सोलर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाली ये कंपनी कई दिग्गजों को सर्विस देती है. अगर आप भी इस कंपनी के पब्लिक इश्यू में दांव लगाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके GMP परफॉर्मेंस से लेकर कंपनी की ताकत पर नजर डाल लें.
कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली?
कंपनी ने Solarworld Energy Solutions IPO का प्राइस बैंड 333 से 351 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपये है. निवेशक न्यूनतम 42 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, उसके बाद 42 के मल्टीपल में अप्लाई कर सकते हैं.
कितनी रकम जुटाएगी कंपनी?
Solarworld Energy Solutions IPO 490 करोड़ रुपये का है. इसमें 440 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 50 करोड़ की ऑफर फॉर सेल (OFS) की पेशकश की गई है. जिसमें प्रमोटर पायनियर फेकर आईटी इंफ्राडेवलपर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेगा.
कंपनी की ताकत है दिग्गज क्लाइंट्स
- सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस सोलर एनर्जी सर्विसेज देती है, जिसकी शुरुआत 2013 में हुई थी.
- ये सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) का काम करती है. कंपनी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) और वाणिज्यिक-औद्योगिक ग्राहकों के लिए किफायती, एंड-टू-एंड सॉल्यूशन्स दिए हैं.
- इसके प्रमुख क्लाइंट्स में SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एथनिक फूड मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड और समीक्षा सोलरवर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. 2014 से अब तक कंपनी 46 ग्राउंड माउंटेड प्रोजेक्ट्स और रूफटॉप इंस्टॉलेशन्स का काम पूरा कर चुकी है.
- कंपनी का लक्ष्य 2028 तक 5 GW सोलर प्रोजेक्ट्स विकसित करना है.
GMP में दिखी तेजी
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Solarworld Energy Solutions IPO का GMP 19 सितंबर 2025 की सुबह 10:28 बजे 20 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 351 रुपये से बढ़कर ₹371 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 5.70% के मुनाफे की उम्मीद है.
IPO डेट्स और अलॉटमेंट शेड्यूल
IPO ओपन: 23 सितंबर 2025
IPO क्लोज: 25 सितंबर 2025
एंकर इन्वेस्टर्स को अलॉटमेंट: 22 सितंबर 2025
शेयर अलॉटमेंट फाइनल: 26 सितंबर 2025
रीफंड और शेयर क्रेडिट: 29 सितंबर 2025
लिस्टिंग संभावित तारीख: 30 सितंबर 2025 (BSE और NSE दोनों पर)
कितना हिस्सा है रिजर्व?
- QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स): कम से कम 75%
- NII (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स): अधिकतम 15%
- रिटेल इंवेस्टर्स: अधिकतम 10%
यह भी पढ़ें: गोली की तरह भागा ये डिफेंस स्टॉक, 52 हफ्ते का बनाया नया हाई, ₹33 से बढ़कर ₹108 पहुंचा, NSE से मिला ये बड़ा अप्रूवल
IPO के लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगा.
क्या है कंपनी का प्लान?
फ्रेश इश्यू से मिले फंड को सोलर वल्ड अपनी सहायक कंपनी कार्टिक सोलरवर्ल्ड में निवेश करेगी, जो मध्य प्रदेश के पंधुरना में 1.2 GW सोलर PV टॉपकॉन सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विकास के लिए फंडिंग करेंगे, बाकी सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में इसका इस्तेमाल होगा.
Latest Stories

GMP अनुमान से भी कई ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ LT Elevator IPO, निवेशकों को 92,960 रुपये का हुआ मुनाफा

लिस्टिंग से पहले ही फिसला सरिया बनाने वाली कंपनी के IPO का GMP, ₹23 से ₹17 पहुंचा, 2 दिन में 21.76 गुना सब्सक्राइब

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ला रही 687 करोड़ का IPO, दमदार है ऑर्डर बुक, GMP भी भर रहा फर्राटा, दांव से पहले जानें ये फैक्ट्स
