कहां गायब हैं संदीप महेश्वरी, AI के जमाने में कैसे डूब रहा है उनका साम्राज्य; एक साल में प्रॉफिट 1556% घटा

संदीप महेश्वरी को लोग उनकी मोटिवेशनल स्पीच के लिए जानते हैं, लेकिन उनकी असली कमाई एक अलग बिजनेस से होती थी. वक्त के साथ टेक्नोलॉजी बदली और हालात भी. आज वही बिजनेस मुश्किल दौर से गुजर रहा है. आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने पूरे मॉडल को हिला कर रख दिया?

संदीप महेश्वरी बिजनेस Image Credit: Money9 Live

Sandeep Maheshwari business ImagesBazaar decline: मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी, जिन्होंने लाखों युवाओं को अपनी बातों से प्रेरित किया, अब अचानक लाइमलाइट से गायब से नजर आते हैं. लेकिन असली सवाल यह है कि उनकी असली कमाई कहां से होती थी और आज उस बिजनेस की हालत क्या है. दरअसल, संदीप महेश्वरी का बड़ा साम्राज्य ImagesBazaar नाम के प्लेटफॉर्म पर खड़ा था, जो भारतीय डेमोग्राफी की सबसे बड़ी फोटो लाइब्रेरी के तौर पर स्थापित हुई थी. मगर अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फ्री इमेज प्लेटफॉर्म ने इस साम्राज्य को गहरी चोट पहुंचाई है.

ImagesBazaar: कभी इंडियन फोटोग्राफी का बादशाह

2003 में Mash Audio Visuals Pvt. Ltd. के तहत शुरू हुआ यह प्लेटफॉर्म भारतीय कल्चर, लाइफस्टाइल और चेहरे-मोहरे की हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरें और वीडियो बेचता था. विज्ञापन कंपनियों से लेकर पब्लिशर्स तक, हर कोई इस प्लेटफॉर्म का ग्राहक था. 2022 में ग्लोबल स्टॉक इमेजेज मार्केट 6.4 बिलियन डॉलर का था और ImagesBazaar ने Allied Market Research रिपोर्ट्स के मुताबिक चार साल में 4000 फीसदी की ग्रोथ हासिल की थी.

अचानक आई गिरावट, AI और फ्री इमेज प्लेटफॉर्म का असर

बीते कुछ वर्षों में DALL-E, Midjourney, Freepik जैसे AI इमेज जेनरेटर और मुफ्त स्टॉक फोटो साइट्स ने पारंपरिक फोटो बिजनेस की कमर तोड़ दी. पहले जहां क्लाइंट्स लाइसेंस्ड इमेज और लीगल सिक्योरिटी के लिए पैसे खर्च करते थे, वहीं अब उन्हें तुरंत और कस्टमाइजेबल इमेज मुफ्त या बेहद कम दामों पर मिल रही हैं. नतीजा यह हुआ कि ImagesBazaar की मांग बुरी तरह गिर गई.

Mash Audio Visuals Pvt. Ltd. के ताजा आंकड़े इसकी हालत बयां करते हैं. कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 2024 में 25.4 करोड़ रुपये रहा, लेकिन लगभग हर प्रमुख मीट्रिक गिरावट में है-

  • कुल रेवेन्यू: 10.15% घटा
  • EBITDA: 1190.5% की गिरावट
  • नेट प्रॉफिट: 1556.89% तक नीचे
  • नेटवर्थ: 14% कम
  • एसेट्स: 11.54% घटे
  • ऑपरेटिंग मार्जिन: 38.88 पॉइंट्स की गिरावट
  • नेट प्रॉफिट मार्जिन: 26.81 पॉइंट्स कम
  • ROCE (Return on Capital Employed): 42.58 की भारी गिरावट
  • रिटर्न ऑन इक्विटी: 17.22 पॉइंट्स नीचे
  • बोरोइंग्स (कर्ज): 469.29% बढ़कर नई चुनौती बन गए हैं.
  • इन आंकड़ों से साफ है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल AI और फ्री प्लेटफॉर्म्स के दबाव में टिक नहीं पा रहा.

क्या कर रहे हैं संदीप महेश्वरी?

कंपनी के डायरेक्टर संदीप महेश्वरी, रूप किशोर महेश्वरी और रुचि महेश्वरी भले ही AI इमेजेज को पोर्टफोलियो में जोड़ने, एडवांस्ड सर्च और एडिटिंग जैसी नई तकनीकें अपनाने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन अब तक इनसे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ा है.