Gold Rate Today: डॉलर हुआ कमजोर तो उछला सोना, चांदी की नहीं थम रही तेजी, MCX पर ₹128,000 के पहुंचा पार

सोने-चांदी की कीमतों में बीते दिन भले ही गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन 19 सितंबर को दोनों में ही तेजी देखने को मिली. सबसे ज्‍यादा चांदी उछाल मार रहा है. इसकी कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. तो आज एमसीएक्‍स पर कितनी है कीमत, यहां करें चेक.

सोना और चांदी की कीमतों में उछाल Image Credit: Freepik/Canva

Gold and Silver rate today: यूएस फेड की रेट कटौती के बाद गुरुवार को भले ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन शुक्रवार, 19 सितंबर को कीमती धातुओं ने वापसी की. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला. गोल्‍ड जहां 393 रुपये उछलकर 109,445 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंंच गया. वहीं चांदी की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही. 19 सितंबर को इसकी कीमत 1512 रुपये बढ़कर 128,644 रुपये प्रति किलो पर पहुंंच गई है.

जानकारों के मुताबिक मजबूत घरेलू मांग और कमजोर अमेरिकी डॉलर ने कीमती धातुओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. सुबह 9:05 बजे MCX गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर्स 0.32% की बढ़त के साथ 1,09,402 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि MCX सिल्वर दिसंबर फ्यूचर्स 1% उछलकर 1,28,365 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. वहीं इंटरनेशल मार्केट में गोल्‍ड स्‍पॉट 0.37 फीसदी बढ़त के साथ 3,658.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.

रिटेल में कितनी है कीमत?

रिटेल पर नजर डालें तो तनिष्‍क की वेसाइट पर शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 111600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 18 सितंबर को इसकी कीमत 112150 रुपये प्रति 10 ग्राम थी यानी आज इसकी कीमतें थोड़ी गिरी है. वहीं 22 कैरेट सोना आज 102300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि कल इसकी कीमत 102800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

Source: Tanishq

2025 में सोने की शानदार रैली

मौद्रिक ढील, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने 2025 में सोने की कीमतों को आसमान छूने में मदद की है. घरेलू स्पॉट गोल्ड की कीमतें इस साल अब तक करीब 45% उछल चुकी हैं. गुरुवार को MCX गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर्स 0.70% की गिरावट के साथ 1,09,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, क्योंकि डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में रिकवरी के बाद मुनाफावसूली देखी गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने और चांदी का लॉन्‍ग टर्म रुझान सकारात्मक है.