डाटा सेंटर से लेकर Kavach तक से इस कंपनी का नाता, ₹34,409 करोड़ का ऑर्डरबुक; 3 साल में 101% का रिटर्न

KEC International अब पावर ट्रांसमिशन से आगे बढ़कर स्मार्ट इंफ्रा में बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी का ऑर्डर बुक ₹34,409 करोड़ है और FY26 के लिए 15 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दी गई है. Q1FY26 में राजस्व 11.3 फीसदी बढ़कर ₹5,023 करोड़ और नेट प्रॉफिट 42 फीसदी उछलकर ₹125 करोड़ रहा. HVDC, STATCOM और Kavach जैसी टेक्नोलॉजी के साथ KEC डेटा सेंटर्स, एयरपोर्ट्स और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में मजबूत उपस्थिति बना रही है.

कंपनी का ऑर्डर बुक ₹34,409 करोड़ है. Image Credit: CANVA

KEC International: भारत की तेजी से बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों के बीच कंपनियां अब पारंपरिक प्रोजेक्ट्स से आगे बढ़कर स्मार्ट सॉल्यूशंस की ओर बढ़ रही हैं. KEC International, जो पहले पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती थी, अब हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट टेक्नोलॉजी में बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी का ध्यान हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC), STATCOM, Kavach जैसे एडवांस्ड सॉल्यूशंस और डेटा सेंटर्स, एयरपोर्ट्स और रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स पर है. कंपनी का स्मार्ट इंफ्रा पोर्टफोलियो, मजबूत ऑर्डर बुक, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ग्रीन प्रोजेक्ट्स पर फोकस इसे पॉजिटिव बनाते हैं. यही वजह है कि यह स्टॉक मीडियम से लॉन्ग टर्म तक निवेशकों के वॉचलिस्ट में रह सकता है.

स्मार्ट इंफ्रा में बड़ा पोर्टफोलियो

KEC International का पोर्टफोलियो अब सिर्फ ट्रांसमिशन लाइन तक सीमित नहीं है. कंपनी मेट्रो, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल, लॉजिस्टिक पार्क, डेटा सेंटर और सोलर प्रोजेक्ट्स जैसे कई सेगमेंट में काम कर रही है. यह डायवर्सिफाइड कंपनी को आने वाले समय में स्थिर ग्रोथ का रास्ता दिखाता है.

मजबूत ऑर्डर बुक और टेंडर पाइपलाइन

कंपनी का कंसोलिडेट ऑर्डर बुक ₹34,409 करोड़ पर खड़ा है जिसमें T&D का 60 फीसदी और Civil का 28 फीसदी हिस्सा है. YTD FY26 में KEC ने ₹5,517 करोड़ का नया ऑर्डर बुक किया है. साथ ही, ₹1.8 लाख करोड़ की टेंडर पाइपलाइन से आने वाले समय में और कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने की संभावना है.

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में निवेश

कंपनी ने हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) और STATCOM जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल किया है. इससे न केवल पावर ट्रांसमिशन अधिक एफिशिएंट हो रहा है बल्कि यह भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को भी सपोर्ट कर रहा है.

कैसा है शेयर का परफॉर्मेंस

KEC International Ltd का शेयर 19 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर 0.85 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ ₹865 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप ₹23,028 करोड़ है। इसका 52 वीक हाई ₹1,313 और लो ₹605 रहा है. स्टॉक का P/E 37.9 और बुक वैल्यू ₹201 है. इसने अपने निवेशकों का पिछले 3 साल में 101 फीसदी की रिटर्न दिया है.

Kavach से रेलवे में सेफ्टी सॉल्यूशन

भारत सरकार रेलवे नेटवर्क की सेफ्टी और मॉडर्नाइजेशन पर जोर दे रही है. KEC International इसमें TCAS आधारित Kavach टेक्नोलॉजी के जरिए योगदान दे रही है, जिससे ट्रेनों की टक्कर रोकने और ऑपरेशन को ज्यादा सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.

रेवेन्यू और प्रॉफिट में तेजी

Q1FY26 में KEC International का रेवेन्यू 11.3 फीसदी बढ़कर ₹5,023 करोड़ पहुंचा, जबकि नेट प्रॉफिट 42 फीसदी उछलकर ₹125 करोड़ हो गया. कंपनी ने FY26 में 15 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और 8–8.5 फीसदी मार्जिन गाइडेंस दी है. यह कंपनी की ऑपरेशनल मजबूती और बेहतर प्राफिट को दिखाता है.

ये भी पढ़ें- AI बूम में उड़ेंगे ये शेयर! बन सकते हैं अगले मल्‍टीबैगर, फ्यूचर प्‍लान और इनावेशन से मिलेगी रफ्तार

रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स

ग्रीन एनर्जी पर फोकस बढ़ने के साथ ही KEC International ने सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में भी अपनी मौजूदगी मजबूत की है. इससे कंपनी को नए कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने और लंबी अवधि में सस्टेनेबल ग्रोथ हासिल करने में मदद मिल रही है.

ग्लोबल लेवल पर बढ़ती मौजूदगी

कंपनी पहले से ही 110 से ज्यादा देशों में मौजूद है और अब स्मार्ट इंफ्रा और हाई-टेक प्रोजेक्ट्स को भी ग्लोबल लेवल पर एक्सपोर्ट कर रही है. यह KEC को एक “Global EPC Leader” के रूप में मजबूत पहचान देता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.