AI बूम में उड़ेंगे ये शेयर! बन सकते हैं अगले मल्टीबैगर, फ्यूचर प्लान और इनावेशन से मिलेगी रफ्तार
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मार्केट 2027 तक 17 बिलियन डॉलर (₹1.4 लाख करोड़) के पार पहुंच सकता है, इससे तमाम एआई कंपनियों को भी फायदा मिलेगा, जिससे इनके शेयर उछल सकते हैं. इनमें ग्रोथ की संभावनाए हैं.

AI Stocks in focus: देश-विदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मार्केट 2027 तक 17 बिलियन डॉलर (₹1.4 लाख करोड़) के पार पहुंच सकता है, जो मौजूदा साइज से तीन गुना से भी ज्यादा हो जाएगा. इस ग्रोथ को बढ़ावा देने में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी में निवेश से मदद मिलेगी. इसका फायदा चुनिंदा AI कंपनियों को मिल सकता है. आज हम आपको 3 ऐसे ही AI स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिनका फ्यूचर प्लान दमदार है और ग्रोथ की काफी संभावनाए हैं.
Persistent Systems
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) जेनरेटिव AI (GenAI) के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है. ये गूगल क्लाउड, IBM, AWS और माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गजों के साथ रणनीतिक साझेदारी के जरिए कंपनी बैंकिंग, हेल्थकेयर, इंश्योरेंस, टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में AI सॉल्यूशन विकसित कर रही है. इसका GenAI हब पहल और AI-आधारित सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग टूल्स उद्यमों में AI इंटीग्रेशन को तेज कर रहे हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
Q1 FY26 में कंपनी ने 33,336 मिलियन रुपये की आय दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के 27,372 मिलियन रुपये से कहीं बेहतर है. शुद्ध लाभ भी 3,064 मिलियन रुपये से बढ़कर 4,249 मिलियन रुपये हो गया.
फ्यूचर प्लान और शेयर के भाव
- पर्सिस्टेंट सिस्टम्स AI, क्लाउड, डिजिटल इंजीनियरिंग में अपने रणनीतिक निवेश और टेक्नोलॉजी लीडर्स के साथ अपनी मजबूत पार्टनरशिप के जरिए भविष्य में और विकास करने को तैयार है.
- इसके शेयर की कीमत अभी 5508 रुपये है. साल भर में इसने भले ही महज 4 फीसदी का रिटर्न दिया हो, लेकिन ये AI बूम के चलते बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं.
Cyient
Cyient एक वैश्विक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी है, जो डिजिटल एंटरप्राइज डिजाइन, स्मार्ट प्रोडक्ट और स्टेबिलिटी सॉल्यूशंस पर काम करती है. इसका CyAI प्लेटफॉर्म सेवा वितरण, CAD मॉडलिंग, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस और डायग्नोस्टिक्स को स्वचालित करता है, जिससे उत्पादकता बढ़ती है. AI और जेनरेटिव AI का उपयोग इसके इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन में किया जाता है.
वित्तीय प्रदर्शन
Q1 FY26 में साइएंट ने 17,118 मिलियन रुपये की आय दर्ज की, जो Q1 FY25 के 16,757 मिलियन रुपये से अधिक है. शुद्ध लाभ 1,476 मिलियन रुपये से बढ़कर 1,599 मिलियन रुपये रहा.
फ्यूचर प्लान और शेयर के भाव
- Cyient साइएंट कटिंग एज एप्लीकेशन आधारित इंटीग्रेटेड सर्किट (ASIC) विकसित कर रहा है जो ऑटोमोटिव, औद्योगिक रोबोटिक्स और पावर डिलीवरी में AI को इंटीग्रेट करेगा.
- इतना ही नहीं कपंनी ने सितंबर 2025 के मध्य में, सेमीकंडक्टर परीक्षण और सत्यापन सेवाओं के ग्लोबल प्रोवाइडर एनोरा के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है.
- अभी Cyient के शेयरों की कीमत 1238 रुपये है. एक साल में इसका 40 प्रतिशत नेगेटिव रिटर्न रहा है.
Affle 3i
Affle 3i एक वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो अपने एआई प्लेटफॉर्म के जरिए मोबाइल विज्ञापन में क्रांति ला रही है. यह AI और मशीन लर्निंग का उपयोग करके कंज्यूमर इनसाइट, विश्लेषण और टारगेट विज्ञापन सॉल्यूशन मुहैया करती है.
वित्तीय प्रदर्शन
- Q1 FY26 में कंपनी ने 6,207 मिलियन रुपये की आय दर्ज की, जो Q1 FY25 के 5,195 मिलियन रुपये से बेहतर है.
- शुद्ध लाभ 866 मिलियन रुपये से बढ़कर 1,055 मिलियन रुपये हो गया.
फ्यूचर प्लान और शेयर के भाव
कंपनी का कहना है कि वह अपने प्लेटफॉर्म स्टैक में एआई को और अधिक गहराई से जोड़ेगा और अपने प्रोडक्ट इनोवेशन को बढ़ाएगा. साथ ही अपने CPCU मॉडल को नए क्षेत्रों तक विस्तारित करेगा. अभी इसके शेयर की कीमत 2170 रुपये है. एक साल में इसने 37 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, इसमें ग्रोथ की और संभावना है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अडानी शेयरों में बड़ा धमाका! 46000 करोड़ बढ़ा मार्केट कैप, सेबी की क्लीन चिट बनी ट्रिगर, जानें टॉप पिक कौन

डाटा सेंटर से लेकर Kavach तक से इस कंपनी का नाता, ₹34,409 करोड़ का ऑर्डरबुक; 3 साल में 101% का रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने SEBI के साथ मामला निपटाया, 34.85 लाख रुपये में हुआ सेटलमेंट
