गोली की तरह भागा ये डिफेंस स्‍टॉक, 52 हफ्ते का बनाया नया हाई, ₹33 से बढ़कर ₹108 पहुंचा, NSE से मिला ये बड़ा अप्रूवल

डिफेंस स्‍टॉक Kavveri Defence & Wireless Technologies लिमिटेड के शेयर फर्राट भर रहे हैं. गुरुवार को इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा, इसी के साथ इसने नया ऑल टाइम हाई बनाया. तो किस वजह से शेयरों में आई तेजी, जानें वजह.

डिफेंस शेयर पर रखें खास ध्यान Image Credit: @Money9live

Defence Stock: डिफेंस स्‍टॉक Kavveri Defence & Wireless Technologies Limited के शेयर पिछले कुछ समय से तेजी से भाग रहे हैं. 18 सितंबर, गुरुवार को भी इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई और यह 5% उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए. शेयर की कीमत ₹103.16 से बढ़कर ₹108.31 प्रति शेयर हो गई. इसी के साथ इसने 52-हफ्ते का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया. इस डिफेंस स्‍टॉक में आई तेजी की वजह NSE से कंपनी को मिला एक बड़ा अप्रूवल है.

NSE से मिला बड़ा अप्रूवल

कावेरी डिफेंस ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से 14,250,000 नए इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग की अंतिम मंजूरी मिल चुकी है. ये शेयर 22 निवेशकों को वॉरंट्स को इक्विटी में बदलने के बाद अलॉट किए गए हैं. NSE पर ट्रेडिंग तब शुरू होगी जब NSDL और CDSL ये कन्फर्म करेंगे कि शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो चुके हैं.

शेयरों में तूफानी तेजी

Kavveri Defence & Wireless Technologies के शेयर लगातार फर्राटा भर रहे हैं. इसके शेयर एक हफ्ते में 18 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं. जब‍कि एक महीने में इसमें 67 पर्सेंट का उछाल आया है. वहीं 3 महीने में इसने 151 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. 52 हफ्ते का इसके शेयर का लो 33.55 रुपये था, जो अब अपने नए हाई 108.06 रुपये पर पहुंच चुका है.

अमेरिका से मिला बड़ा ग्लोबल ऑर्डर

कंपनी की ग्रोथ में नए ऑर्डरों का भी हाथ है. हाल ही में कंपनी को नॉर्थ अमेरिकन सब्सिडियरी ‘Til-Tek’ ने एक बड़ी अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी से अहम ऑर्डर जीता है. Til-Tek के RF एंटीना प्रोडक्ट्स को टेक्निकल टेस्टिंग के बाद एक्सक्लूसिव रूप से उनके नेटवर्क डिजाइन में शामिल किया गया है. यह इंगेजमेंट एक पुराने इंटरनेशनल वेंडर की जगह लेगा और USD 2 मिलियन (करीब ₹17.3 करोड़) की शुरुआती डील होगी. आगे चलकर इस पार्टनरशिप के और बढ़ने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ला रही 687 करोड़ का IPO, दमदार है ऑर्डर बुक, GMP भी भर रहा फर्राटा, दांव से पहले जानें ये फैक्‍ट्स

क्‍या करती है कंपनी?

Kavveri Defence & Wireless Technologies Limited डिफेंस, वायरलेस कम्युनिकेशन और स्पेस एक्सप्लोरेशन जैसे अहम सेक्टर्स के लिए कटिंग-एज हार्डवेयर सॉल्यूशंस बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स 18 GHz तक की वाइड फ्रीक्वेंसी रेंज में ऑपरेट करते हैं.

इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एंटेना, RF कॉम्पोनेंट्स, फिल्टर्स, रिपीटर्स, मल्टी-कप्लर्स, TMA/TMB मॉड्यूल्स आदि शामिल हैं. हाल ही में कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक डुअल-बैंड पैनल एंटीना डेवेलप किया है जो 2 GHz और 3 GHz फ्रीक्वेंसी बैंड्स में काम करता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.