इस छोटी कंपनी को मिला ₹45 लाख का इंटरनेशनल ऑर्डर, भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹20 से कम
हाल के दिनों के इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अब कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने अमेरिकी ग्राहक से अपनी Drug OTC रेंज के लिए 45 लाख रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर दो फुल कंटेनर लोड (2 x 40 FT FCL) ओरल केयर प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर 30 दिनों के भीतर पूरा करना होगा.

VeerHealth Care Share Price: माइक्रो-कैप कंपनी VeerHealth Care Limited के शेयरों में हाल के दिनों में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. अब कंपनी ने अमेरिकी ग्राहक से अपनी Drug OTC रेंज के लिए 45 लाख रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर दो फुल कंटेनर लोड (2 x 40 FT FCL) ओरल केयर प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर 30 दिनों के भीतर पूरा करना होगा. क्लाइंट का नाम NDA की वजह से डिस्क्लोज नहीं किया गया है, लेकिन यह डील कंपनी के अमेरिकी एक्सपोर्ट बिजनेस को मजबूती देने वाली मानी जा रही है. शेयर 52W High से स्टॉक 25.72 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है. अब ये देखना होगा कि क्या इस ऑर्डर से शेयरों में तेजी आती है या नहीं?

कंपनी के बारे में
VeerHealth Care गुजरात के वलसाड जिले के वापी में अपनी आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से आयुर्वेदिक दवाएं, ओरल केयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. कंपनी के पास आयुर्वेदिक और कॉस्मेटिक लाइसेंस, GMP सर्टिफिकेशन, ISO 9001:2015, और US FDA लैबलर कोड जैसे मानक हैं. इनके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शैंपू, कंडीशनर, क्रीम, आयुर्वेदिक टूथपेस्ट आदि शामिल हैं.
स्टॉक परफॉर्मेंस
- VeerHealth Care का शेयर कल लाल निशान में थे और 1.15 फीसदी गिरकर 18.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- पिछले हफ्ते स्टॉक में 4.8 फीसदी की गिरावट आई है.
- पिछले क्वार्टर में यह 0.11 फीसदी ऊपर गया, जबकि पिछले एक साल में 23.81 फीसदी टूटा है.
- पिछले 5 साल में स्टॉक ने करीब 351 फीसदी की रैली दी है.

फाइनेंशियल्स
- कंपनी ने Q1 FY25-26 में
- रेवेन्यू: 5.14 करोड़ रुपये
- नेट प्रॉफिट: 0.24 करोड़ रुपये
- EBITD: 0.61 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया.
- यह नंबर्स बताते हैं कि कंपनी का बिजनेस अभी बहुत छोटा है, लेकिन नए इंटरनेशनल ऑर्डर्स से इसकी ग्रोथ पिकअप हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम
वैल्यूएशन
- VeerHealth Care का मार्केट कैप 37 करोड़ रुपये है.
- PE Ratio: 70.7
- PB Ratio: 1.62
- 52W High से स्टॉक 25.72 फीसदी नीचे है.
हाई PE बताता है कि स्टॉक महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहा है. लेकिन लो मार्केट कैप और इंटरनेशनल ऑर्डर्स की वजह से इसमें हाई रिस्क-हाई रिटर्न गेम बना रह सकता है.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस मल्टीबैगर ने किया कमाल, एक ही दिन में 14% चढ़ा शेयर, 5 साल में ₹25 से 600 पार निकला
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 3 स्टॉक्स में बना प्रॉफिट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा, रखें शेयरों पर नजर

गोली की तरह भागा ये डिफेंस स्टॉक, 52 हफ्ते का बनाया नया हाई, ₹33 से बढ़कर ₹108 पहुंचा, NSE से मिला ये बड़ा अप्रूवल

दनादन बढ़ रहा इस कंपनी का ऑर्डर बुक, 52 वीक लो से 64% चढ़ा शेयर, बिजनेस मॉडल दमदार!
