Stocks to Watch Today: Vedanta, Mobikwik समेत इन शेयरों दिखेगा खास एक्शन, रखें नजर!

आज बाजार में कई बड़ी डील्स, ऑर्डर और अधिग्रहण की वजह से ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में आज दिन भर एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Vedanta, Mobikwik, Texmaco Rail and Engineering, JSW Energy शामिल हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

Stocks to Watch Today: बीते कारोबारी सत्र में बाजार चढ़कर बंद हुआ था. कल एक बात खास रही कि सेंसेक्स 83000 पार बंद हुआ था. सेंसेक्स 320.25 अंक बढ़कर 83,013.96 पर और निफ्टी 93.35 अंकों की तेजी के साथ 25,423.60 पर बंद हुआ. लगभग 2019 शेयरों में तेजी रही, 1962 शेयरों में गिरावट आई. इन सब के अलावा आज कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

Vedanta

कंपनी को आंध्र प्रदेश सरकार से Punnam Manganese Block के लिए प्रेफर्ड बिडर घोषित किया गया है. यह ब्लॉक G4 लेवल पर है और कुल क्षेत्रफल 152 हेक्टेयर है.

John Cockerill India

कंपनी को Tata Steel से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसमें जमशेदपुर प्लांट के लिए पुश-पुल पिकलिंग लाइन और एसिड रीजेनरेशन प्लांट लगाना शामिल है.

Texmaco Rail and Engineering

कंपनी को UltraTech Cement से 86.85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसमें BCFC वैगन्स और एक ब्रेक वैन की सप्लाई मार्च 2026 तक करनी होगी.

Unichem Laboratories

कंपनी को European Commission, Belgium से 19.5 मिलियन यूरो (करीब 175 करोड़ रुपये) का डिमांड नोटिस मिला है. यह जुर्माना Perindopril ड्रग केस से जुड़ा है. कंपनी की सब्सिडियरी पहले ही 2.79 मिलियन यूरो चुका चुकी है, बाकी रकम अब देनी होगी.

Mobikwik

कंपनी ने बताया कि 11-12 सितम्बर को टेक्निकल इश्यू की वजह से कुछ फेल्ड ट्रांजेक्शन सफल दिखाए गए और गलत पेआउट्स हो गए. इस वजह से कुछ व्यापारियों और यूजर्स ने फायदा उठाया. कंपनी ने FIR दर्ज कराई, कई गिरफ्तारियां हुईं और 2,000 से ज्यादा मर्चेंट बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए.

Indian Hotels Company

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Taj न्यूयॉर्क के Pierre Hotel से बाहर निकलने वाला है. कंपनी ने साफ किया कि यह खबर भ्रामक है. कंपनी के पास होटल की लीजहोल्ड राइट्स हैं और ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहा है.

JSW Energy

कंपनी की सब्सिडियरी JSW Neo Energy ने Statkraft IH Holding AS से Tidong Power Generation (150 MW हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट) को खरीदने के लिए 1,728 करोड़ रुपये में डील की है. इस अधिग्रहण के बाद TPGPL, JSW Energy की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन जाएगी.

Pharmaids Pharmaceuticals

कंपनी ने अपनी 66.50 फीसदी पार्टनरशिप स्टेक को 6.65 लाख रुपये में बेच दिया है. इसके बाद कंपनी की Anugraha Chemicals में कोई हिस्सेदारी नहीं रह गई है.

Barbeque-Nation Hospitality

कंपनी का नाम अब बदलकर United Foodbrands हो गया है. RoC से यह मंजूरी 18 सितम्बर को मिली.

इसे भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम

Waaree Energies

कंपनी की सब्सिडियरी Waaree Power अब Racemosa Energy (India) की 76 फीसदी हिस्सेदारी लेगी. डील की वैल्यू 53 करोड़ रुपये है. Racemosa स्मार्ट मीटर बनाती है और डील के बाद यह Waaree Energies की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन जाएगी.

Sasken Technologies

कंपनी ने VicOne (Trend Micro की सब्सिडियरी) के साथ पार्टनरशिप की है. इसका मकसद ऑटोमोटिव साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करना है ताकि ग्लोबल OEMs और Tier-1 सप्लायर्स को सर्विस दी जा सके.

इसे भी पढ़ें- निवेशक अलर्ट! गिरेगा NSDL, ब्रोकरेज ने बताई वजह, जानें कितना टूटेगा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.