बाजार गिरा, सेंसेक्स 83000 से नीचे, अडानी समूह के शेयरों में तूफानी तेजी; सेंसेक्स के अधिकतर शेयर फिसले

शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ सबसे आगे रहे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 277 अंकों की गिरावट के साथ 83,767 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 58 अंक गिरकर 24,375 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, शुक्रवार को बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 277 अंकों की गिरावट के साथ 83,767 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 58 अंक गिरकर 24,375 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, मेटल चढ़े तो ऑटो स्टॉक्स में हल्की बिकवाली देखने को मिली थी.

सेक्टोरल मार्केट अपडेट

शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ सबसे आगे रहे.

अडानी समूह के शेयर चढ़े

अडानी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार को जोरदार उछाल देखने को मिला. इसकी वजह है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने गुरुवार,18 सितंबर को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए अडानी ग्रुप को क्लीनचिट दे दी है. इसके बाद अडानी पावर 8 फीसदी चढ़ा, अडानी इंटरप्राइजेज 4 फीसदी से ज्यादा, अडानी पोर्ट 2 फीसदी से ज्यादा, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
अदाणी एंटरप्राइजेज (ADANIENT)2,495.002,526.602,466.102,402.002,510.904.53%
अदाणी पोर्ट्स (ADANIPORTS)1,447.801,450.901,433.001,412.801,442.802.12%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)630.00636.00627.10626.90633.951.12%
जियो फाइनेंशियल (JIOFIN)317.60320.95317.05317.35320.400.96%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)409.00413.00408.25409.90413.000.76%
सोर्स-NSE, समय-9:27 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरखुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
नेस्ले इंडिया (NESTLEIND)1,212.001,212.001,194.501,209.101,196.00-1.08%
ग्रासिम (GRASIM)2,876.102,876.402,852.402,878.802,854.00-0.86%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,601.003,628.703,592.403,642.203,614.50-0.76%
टीसीएस (TCS)3,170.003,176.503,151.403,176.703,155.50-0.67%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)1,416.101,418.001,408.001,421.701,412.20-0.67%
सोर्स-NSE, समय-9:27 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 132 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 201 अंकों की बढ़त रही.
  • हैंग सेंग में 34 अंकों की तेजी रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में करीब 216 अंकों की तेजी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिला ₹45 लाख का इंटरनेशनल ऑर्डर, भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹20 से कम

कैसा रहा था गुरुवार का सत्र?

गुरुवार, 18 सितंबर को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स 320 अंकों की बढ़त के साथ 83,014 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 93 अंक चढ़कर 25,424 के स्तर पर पहुंच गया था. आज के कारोबार में फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. जोमैटो, सन फार्मा, इंफोसिस और HDFC बैंक के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी रही. वहीं, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और ट्रेंट के शेयर दबाव में आकर लाल निशान में बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.