Stocks to Watch Today: Lupin से लेकर RailTel तक इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
आज बाजार में कई बड़ी कंपनियों के शेयर खबरों के चलते फोकस में रहेंगे. कहीं ऑर्डर मिले हैं तो कहीं नई डील्स और निवेश से सेंटिमेंट्स बन सकते हैं. इन शेयरों में Amber Enterprises India, RailTel Corporation, PNC Infratech, Brigade Enterprises शामिल हैं.

Stocks to Watch Today: बीते कारोबारी दिन 19 सितंबर को भारतीय बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार दबाव में नजर आया था. सेंसेक्स 387.73 अंकों की गिरावट के साथ 82,626.23 पर और निफ्टी 96.55 अंकों की गिरावट के साथ 25,327.05 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने 83000 के लेवल को तोड़ दिया था. इन सब के बीच आज 22 सितंबर को कई शेयर ऐसे हैं जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.
Lupin
Lupin के पुणे बायोटेक प्लांट पर US FDA ने 8–19 सितम्बर के बीच Pre-Approval Inspection की. जांच पूरी हुई और चार ऑब्जर्वेशन मिले हैं. इसका असर आज स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.
Amber Enterprises India
Amber की सब्सिडियरी IL JIN Electronics (India) ने इजरायल की ILJIN Holding का 100 फीसदी इक्विटी स्टेक खरीद लिया है. इस डील से Amber का इंटरनेशनल फुटप्रिंट और मजबूत होगा.
RailTel Corporation
RailTel को Dredging Corporation of India से 18.06 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी DCI वेसल्स और ICCC के लिए ऑफशोर इंटरनेट सर्विस मुहैया कराएगी.
PNC Infratech
PNC Infratech को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 495.54 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इसमें हाई लेवल ब्रिज और अप्रोच रोड का निर्माण शामिल है.
Netweb Technologies
Netweb को 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी Tyrone AI GPU Accelerated Systems सप्लाई करेगी. यह डील टेक्नोलॉजी और AI प्ले पर सेंटिमेंट्स मजबूत कर सकती है.
Brigade Enterprises
Manipal Group की क्रिएटिव डायरेक्टर Shruti Pai ने बेंगलुरु के Brigade Twin Towers प्रोजेक्ट में 126 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है.
Power Grid Corporation
Power Grid को मध्यप्रदेश में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. कंपनी इसे BOOT बेसिस पर डेवलप करेगी.
Hariom Pipe Industries
कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 3,135 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है. इसके तहत गढ़चिरोली में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट सेटअप होगा.
Shipping Corporation of India
SCI ने BPCL, HPCL और IOCL के साथ MoU साइन किया है. मिलकर ये कंपनियां वेसल्स खरीदेंगी और ऑपरेट करेंगी, जिनका इस्तेमाल इंटरनेशनल ट्रेड और कोस्टल ट्रांसपोर्ट में होगा.
Garden Reach Shipbuilders
कंपनी ने पांच MoU साइन किए हैं. इनका फोकस शिपबिल्डिंग, ग्रीन टग्स, पोर्ट इंफ्रा और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पर रहेगा. साथ ही जर्मनी की Carsten Rehder के साथ 62.44 मिलियन डॉलर की डील हुई है, जिसके तहत चार हाइब्रिड मल्टीपर्पज वेसल्स बनेंगे.
Swan Defence & Heavy Industries
कंपनी ने गुजरात मैरीटाइम बोर्ड के साथ 4,250 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है. इसमें से 3,500 करोड़ रुपये शिपयार्ड की क्षमता बढ़ाने पर खर्च होंगे.
Redington
Redington की सब्सिडियरी Arena Bilgisayar ने Vodafone Distribution के साथ 8 मिलियन डॉलर की डील साइन की है. यह डील 1 अक्टूबर से लागू होगी.
Godrej Consumer Products
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Godrej Mauritius Africa Holdings में 85 मिलियन डॉलर का इक्विटी इनफ्यूजन किया है. इसका मकसद बैलेंस शीट मजबूत करना है.
HUDCO
HUDCO ने NBCC (India) के साथ MoU साइन किया है. इसमें गाजियाबाद और पंचकूला में प्रोजेक्ट्स डेवलप करना, अहमदाबाद में ऑफिस ब्लॉक्स और दिल्ली के एशियन गेम्स विलेज में फ्लैट्स का रीकंस्ट्रक्शन शामिल है.
Oil India
Oil India ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के साथ JV किया है. इसके तहत राजस्थान के Renewable Energy Park में 1.2 GW का प्रोजेक्ट लगाया जाएगा जिसमें 1,000 MW सोलर और 200 MW विंड कैपेसिटी होगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?

23 सितंबर से बंद हो जाएगी इस कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग, क्या यह आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं?

इन EV कंपनियों ने बनाया भविष्य का मजबूत प्लान, एक से बढ़कर एक गाड़ियां होंगी लॉन्च; आप भी रखें नजर
