5 साल में 1 लाख बने 19 लाख! ऑटो सेक्टर के इस छुपे रुस्तम स्टॉक ने किया कमाल, 1800% से ज्यादा का दिया ताबड़तोड़ रिटर्न
ऑटो और इंडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़ी कंपनी बैंको प्रोडक्ट्स के शेयर गदर काट रहे हैं. आखिरी कारोबारी सेशन में इसके शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. इतना ही नहीं इसने 5 साल में धमाकेदार रिटर्न दिया है. जिससे निवेशक लखपति बन गए.

Banco Products (India) share price: ऑटो और इंडस्ट्रियल सेक्टर में कूलिंग और सीलिंग सिस्टम्स बनाने वाली कंपनी Banco Products (India) Ltd के शेयर निवेशकों का खूब ध्यान खींच रहे हैं. बीते कारोबारी सेशन यानी 19 सितंबर को इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. ये 5 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाकर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. इतना ही नहीं इस शेयर ने 5 साल में 1800 फीसदी से ज्यादा का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
Banco Products के शेयर बीते शुक्रवार को 5.6% की छलांग लगाते हुए ₹846.00 के हाई पर पहुंच गए. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई. जिससे सेशन के आखिर में ये शेयर ₹836.70 पर बंद हुए. ये अपने पिछले बंद भाव ₹800.90 की तुलना में अच्छी तेजी दिखाता है.
धमाकेदार रिटर्न ने बनाया लखपति
Banco Products इंडिया के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर हैरान कर दिया है. कंपनी के शेयरों ने बीते 5 साल में लगभग 1816.4% का शानदार रिटर्न दिया है. 5 साल पहले यानी 25 सितंबर 2020 को शेयर की कीमत करीब 43.65 रुपये थी और 19 सितंबर 2025 को इसकी कीमत बढ़कर 836.70 रुपये पहुंच गई. अगर 5 साल पहले किसी ने इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹19,17,671 हो गई होती.
यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी ने थाइलैंड से मिलाया हाथ, भारत में 100% नॉन चाइनीज ड्रोन बनाने का प्लान, शेयर पर रखें नजर
कंपनी की ताकत
Banco Products (India) Ltd, साल 1961 में स्थापित हुई थी और यह ऑटोमोटिव, ऑफ-हाईवे और इंडस्ट्रियल सेगमेंट के लिए इंजन कूलिंग और सीलिंग सिस्टम्स का डिज़ाइन और निर्माण करती है. कंपनी का मुख्यालय वडोदरा में है और इसका R&D सेंटर भारत सरकार के विज्ञान विभाग से मान्यता प्राप्त है. कंपनी को “Star Export House” का दर्जा भी मिला हुआ है. Banco Products रेडिएटर्स, चार्ज एयर कूलर्स, ऑयल एंड फ्यूल कूलर्स, बैटरी एंड इंवर्टर कूलर समेत कई प्रोडक्ट्स बनाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार गिरा, आईटी शेयरों में भयंकर बिकवाली, सेंसेक्स 83000 के नीचे, गिरते बाजार में HUDCO सिकंदर

एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का जलवा, निवेशकों को मिल रहा चौतरफा मुनाफा, 5 साल में दिया 827% तक का रिटर्न

टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, इन 4 स्टॉक्स में टूट सकती है तेजी की रफ्तार, रहें अलर्ट
