Gold Rate today: सोने ने लगाई छलांग, चांदी में तूफानी तेजी जारी, MCX पर कीमत ₹132000 प्रति किलो के पार
यूएस फेड के रेट कटौती के बाद निवेशक आगे मिलने वाली और ढील पर उनकी नजर है. भविष्य की संभावनाओं ने सोने को मजबूत बना दिया है. डॉलर की कमजोरी ने भी इसे बल दिया है. जिसके चलते 22 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला. तो क्या है सोने-चांदी के रेट, यहां करें चेक.

Gold and Silver rate today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 22 सितंबर को कमोडिटी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. सोना जहां 623 रुपये छलांग लगाकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 110,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी में बनी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को इसकी कीमत 2317 रुपये बढ़कर 132,155 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया. 22 सितंबर को गोल्ड स्पॉट 0.54 फीसदी बढ़त के साथ 3,691 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. रिटेल लेवल पर सोने की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड के भाव आज 112580 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. इसकी कीमत 21 सितंबर को तनिष्क पर इतनी ही दर्ज की गई थी, यानी इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 22 कैरेट गोल्ड के रेट देखें तो आज इसकी कीमत 103200 रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसकी कीमत में भी कल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है.
क्यों कीमतों में आई तेजी?
सोमवार को सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब स्थिर रहा, क्योंकि निवेशक इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के महंगाई डेटा का इंतजार कर रहे हैं. पिछले हफ्ते फेड ने ब्याज दरों में कटौती की और भविष्य में दूसरे ढील की संभावना जताई. इसने सोने की चमक को और बढ़ा दिया, क्योंकि कम ब्याज दरें गैर-ब्याज देने वाली संपत्ति जैसे सोने की मांग को बढ़ाती हैं. निवेशक अब फेड के अगले कदमों पर नजर रखे हुए हैं, जो सोने की कीमतों को और प्रभावित कर सकता है.
शहरवार देखें सोने के भाव
शहर | 22K सोना (₹) | 24K सोना (₹) |
---|---|---|
बेंगलुरु | ₹1,02,815.00 | ₹1,12,165.00 |
चेन्नई | ₹1,02,921.00 | ₹1,12,281.00 |
दिल्ली | ₹1,02,973.00 | ₹1,12,323.00 |
कोलकाता | ₹1,02,825.00 | ₹1,12,175.00 |
मुंबई | ₹1,02,827.00 | ₹1,12,177.00 |
पुणे | ₹1,02,833.00 | ₹1,12,183.00 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

आज से लागू हुआ GST 2.0, रोजमर्रा के सामान हुए सस्ते, महंगे बने रहेंगे लग्जरी और ‘सिन गुड्स’; देखें पूरी लिस्ट

सोमवार से बदलेगा टैक्स का हिसाब, सिन गुड्स से लग्जरी कार तक ये सामान हो जाएंगे महंगे; देखें पूरी लिस्ट

घर-दुकान में लगाना हो मार्बल, टाइल्स या ग्रेनाइट, GST 2.0 के बाद जानें 22 सितंबर से कितना करना होगा खर्च
