H-1B वीजा का झटका: आईटी स्टॉक्स में जोरदार गिरावट, Nifty IT इंडेक्स 3 फीसदी टूटा, मचा हड़कंप!

कुल मिलाकर, H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी ने आईटी सेक्टर की कमर तोड़ी है और शॉर्ट-टर्म में इस सेक्टर में दबाव बना रह सकता है. मार्जिन पर असर और अमेरिका में बिजनेस कॉस्ट बढ़ने की आशंका से निवेशक सतर्क दिख रहे हैं.

आईटी शेयरों में गिरावट क्यों देखी जा रही है? Image Credit: freepik, canva

Why IT Stocks Crashed Today: भारतीय आईटी सेक्टर को सोमवार को बड़ा झटका लगा जब अमेरिका ने H-1B वीजा नियमों में कड़े बदलाव का ऐलान किया. नई पॉलिसी के तहत हर नए वीजा एप्लीकेशन पर अब 1 लाख डॉलर की फीस देनी होगी. यह कदम सीधे तौर पर भारतीय आईटी कंपनियों को प्रभावित करता है क्योंकि इन वीजाओं का 60–70 फीसदी हिस्सा भारतीय इंजीनियरों को मिलता है. इस खबर के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिला है.

आईटी इंडेक्स पर दबाव

बदलाव की खबर आते ही शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखी गई. Nifty IT इंडेक्स 3 फीसदी फिसल गया, जो दिन का सबसे कमजोर सेक्टोरल इंडेक्स रहा.

कौन कितना गिरा?

सूचकांक / कंपनीओपन (खुला)हाई (उच्च)लो (न्यूनतम)पिछला बंदएलटीपी (आखिरी ट्रेडेड प्राइस)बदलाव% बदलाववॉल्यूम (शेयरों में)
निफ्टी आईटी35,437.9035,555.7535,145.1036,578.2535,550.45-1,027.80-2.81%83,50,830
OFSS8,900.008,898.008,860.509,018.008,967.00-51.00-0.57%24,840
Wipro248.55250.50247.21255.88250.40-5.48-2.14%19,49,618
HCLTech1,423.001,433.401,415.001,467.401,432.40-35.00-2.39%7,68,023
Infosys (INFY)1,482.701,502.101,482.001,540.201,502.00-38.20-2.48%27,57,100
TCS3,095.003,103.203,065.003,169.203,090.50-78.70-2.48%6,72,691
Coforge1,720.001,740.101,702.201,795.301,733.20-62.10-3.46%4,99,666
LTIMindtree5,355.005,380.005,191.505,509.505,310.00-199.50-3.62%81,932
Mphasis2,919.102,924.902,817.002,993.802,884.20-109.50-3.66%1,47,289
Persistent5,350.005,360.005,187.005,506.005,273.50-232.50-4.22%3,08,287
Tech Mahindra1,499.001,505.001,453.301,553.801,485.90-67.90-4.37%11,51,418
सोर्स-NSE

बेंचमार्क इंडेक्स भी फिसले

आईटी सेक्टर की कमजोरी का असर Nifty और Sensex पर भी दिखा. दोनों इंडेक्स दिनभर में लगभग 0.25 फीसदी नीचे रहे, हालांकि शुरुआती गिरावट से कुछ रिकवरी भी देखने को मिली. साल 2025 में अब तक Nifty IT इंडेक्स 18 फीसदी गिर चुका है.

इसे भी पढ़ें- रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?

मार्जिन पर असर की चिंता

आईटी कंपनियों का बिजनेस मॉडल लंबे समय से ऑनसाइट डिप्लॉयमेंट पर टिका है, जहां अमेरिकी क्लाइंट प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरों की मौजूदगी जरूरी होती है. नए H-1B शुल्क से प्रोजेक्ट्स की लागत बढ़ेगी और मार्जिन पर दबाव आ सकता है, खासकर एप्लिकेशन डेवलपमेंट और कंसल्टिंग जैसे सेगमेंट में दिखा.

इसे भी पढ़ें- टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, इन 4 स्टॉक्स में टूट सकती है तेजी की रफ्तार, रहें अलर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.