Honda, Hero, TVS और Yamaha के फेस्टिवल ऑफर्स, GST कट के अलावा ऐसे उठाएं फायदा; 11558 रुपये तक की छूट
होण्डा, हीरो, टीवीएस और यामाहा जैसी मशहूर कंपनियां अपने ग्राहकों को नवरात्रि और जॉय फेस्ट के मौके पर ढेर सारी खुशियां दे रही हैं. इन कंपनियों ने बाइक और स्कूटर पर शानदार डिस्काउंट, कैशबैक और आसान लोन ऑफर शुरू किए हैं. आइए जानते हैं कि इन कंपनियों की क्या खास पेशकश है और आप इस फेस्टिव सीजन में कैसे लाभ उठा सकते हैं.

Festive offers on Bikes and scooter: त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और इस बार ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई हैं. होण्डा, हीरो, टीवीएस और यामाहा जैसी मशहूर कंपनियां अपने ग्राहकों को नवरात्रि और जॉय फेस्ट के मौके पर ढेर सारी खुशियां दे रही हैं. इन कंपनियों ने बाइक और स्कूटर पर शानदार डिस्काउंट, कैशबैक और आसान लोन ऑफर शुरू किए हैं. आइए जानते हैं कि इन कंपनियों की क्या खास पेशकश है और आप इस फेस्टिव सीजन में कैसे लाभ उठा सकते हैं.
होण्डा का जॉय फेस्ट
होण्डा ने अपने ग्राहकों के लिए ‘द होण्डा जॉय फेस्ट’ की शुरुआत की है. इस ऑफर में आप एक्टिवा, शाइन और एसपी125 जैसी पॉपुलर बाइक और स्कूटर घर ला सकते हैं. होण्डा की खास पेशकश में आपको इंस्टैंट 5000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो 100 फीसदी लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा ब्याज दरें बहुत कम हैं, यह सिर्फ 6.99 फीसदी हैं. अगर आप आसान किस्तों में भुगतान करना चाहते हैं, तो प्रति दिन सिर्फ 49 रुपये की EMI पर बाइक ले सकते हैं.
हीरो की सस्ती कीमतें
हीरो मोटोकॉर्प भी फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को खुश करने के लिए तैयार है. उनकी नई कैंपेन में स्प्लेंडर जैसी बाइक बहुत सस्ती कीमत पर उपलब्ध है. इस बाइक की कीमत सिर्फ 71,999 रुपये से शुरू होती है और आपको हर दिन सिर्फ 69 रुपये की EMI पर इसे ले सकते हैं. इसके अलावा 10000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है. अगर आप कैश में पेमेंट करते हैं, तो 5000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा. हीरो के ऑफर में GST बेनिफिट और इंश्योरेंस भी शामिल है.
टीवीएस का इलेक्ट्रिक ऑफर
TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर शानदार ऑफर लाया है. नवरात्रि के मौके पर आप iQube को सिर्फ 92,922 रुपये में घर ला सकते हैं. टीवीएस का कहना है कि इस स्कूटर में 250 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए शानदार बनाता है. ऑफर में आपको फ्री चार्जिंग और एक्सेसरीज भी मिलेंगी. इसमें आपको 7399 रुपये का डाउन पेमेंट और 2199 रुपये की आसान EMI देने पड़ेगा. इस पूरी डील में आपको 13500 रुपये तक के फायदे है.
यामाहा का फेस्टिव-वॉल फीलिंग
यामाहा ने अपने ग्राहकों के लिए ‘फेस्टिव-वॉल फीलिंग’ ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर में FZS-Fi हाइब्रिड और Aerox 155 जैसी बाइकें शामिल हैं. आपको GST बेनिफिट के तहत 7,759 रुपये तक की बचत हो सकती है और टोटल बचत 15,552 रुपये तक पहुंच सकती है. इसके अलावा इंश्योरेंस पर 12,031 रुपये तक का बेनिफिट और 501 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. यामाहा की ये बाइकें स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार मेल हैं.
क्यों है यह ऑफर खास?
इस फेस्टिव सीजन में ये ऑफर इसलिए खास हैं क्योंकि आपको बाइक और स्कूटर पर भारी डिस्काउंट के साथ-साथ आसान फाइनेंसिंग ऑप्शन मिल रहे हैं. चाहे आप स्टाइलिश बाइक चाहते हों या फैमिली के लिए स्कूटर, हर ब्रांड ने हर जरूरत को ध्यान में रखा है. इन ऑफर्स में कैशबैक, लो ईएमआई, और फ्री इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं आपको पैसों की बचत करने में मदद करेंगी.
Latest Stories

बजट रखें तैयार, जल्द आने वाली है 8 नई मिडसाइज SUVs, लिस्ट में E Vitara, Duster और Sierra ICE भी शामिल

TATA ने लॉन्च किया ‘Festival of GST’, 2 लाख रुपये तक मिल रहा डिस्काउंट; लॉन्च प्राइस से भी कम हो गई गाड़ियों कीमत

ब्रेक फेल होने पर घबराएं नहीं, ये टिप्स बचा सकती हैं जान; जानें कैसे करें कार को कंट्रोल
