नवरात्रि पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना में 25 लाख नए कनेक्शन को मिली मंजूरी, लाभार्थियों की संख्या हुई 10.58 करोड़

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में जारी होने वाले इन कनेक्शनों के साथ उज्ज्वला योजना के तहत अब तक कुल 10.58 करोड़ कनेक्शन हो जाएंगे.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

नवरात्रि के मौके पर सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में जारी होने वाले इन कनेक्शनों के साथ उज्ज्वला योजना के तहत अब तक कुल 10.58 करोड़ कनेक्शन हो जाएंगे. सरकार ने इसके लिए कुल 676 करोड़ रुपये खर्च का मंजूरी दिया है.

इसमें 512.5 करोड़ रुपये 25 लाख डिपॉजिट-फ्री कनेक्शन (प्रति कनेक्शन 2,050 रुपये) के लिए, 160 करोड़ रुपये लक्षित सब्सिडी (14.2 किलो घरेलू सिलेंडर पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर, साल में अधिकतम नौ रिफिल तक) के लिए और 3.5 करोड़ रुपये परियोजना प्रबंधन सहित दूसरे खर्चों के लिए शामिल हैं.

क्या मिलता है लाभार्थियों को

योजना के तहत सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा होज, उपभोक्ता कार्ड (DGCC) और इंस्टॉलेशन चार्ज का खर्च सरकार और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां उठाती हैं. इसके साथ ही पहला रिफिल और चूल्हा भी मुफ्त दिया जाता है. लाभार्थियों को 14.2 किलो, 5 किलो सिंगल बॉटल या 5 किलो डबल बॉटल में से कोई विकल्प चुनने की सुविधा होगी.

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

इस योजना के लिए पात्र महिलाएं साधारण KYC फॉर्म और ‘डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन’ ऑनलाइन या सार्वजनिक क्षेत्र की किसी भी LPG एजेंसी पर जमा कर सकती हैं. आवेदन की सिस्टम-आधारित जांच और OMC अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद ही कनेक्शन इंस्टॉल किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि जिनके आवेदन पेंडिंग हैं, उन्हें संशोधित eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

कब हुई थी इस योजना की शुरुआत

इस योजना की शुरुआत मई 2016 में हुई थी. अपने शुरुआती चरण में इस योजना का लक्ष्य 8 करोड़ लोगों को कनेक्शन देना था, जो सितंबर 2019 में पूरा हुआ. फिर अगस्त 2021 में उज्ज्वला 2.0 शुरू की गई, जिसके तहत 1 करोड़ अतिरिक्त कनेक्शन जनवरी 2022 तक पूरे हुए. इसके बाद दिसंबर 2022 तक 60 लाख और जुलाई 2024 तक 75 लाख कनेक्शन दिए गए. जुलाई 2025 तक 10.33 करोड़ से अधिक कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा के किसानो को दिवाली का तोहफा, तय तारीख से पहले धान की खरीद शुरू, लाडवा अनाज मंडी से हुआ शुभारंभ

इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त डिपॉजिट-फ्री कनेक्शन देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं को माता दुर्गा जैसा सम्मान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला ने रसोई बदलने, स्वास्थ्य सुधारने और परिवारों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.