हरियाणा के किसानो को दिवाली का तोहफा, तय तारीख से पहले धान की खरीद शुरू, लाडवा अनाज मंडी से हुआ शुभारंभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र की लाडवा अनाज मंडी से धान खरीद प्रक्रिया की शुरुआत कर दी. इस बार सरकार ने किसानों के हित में खरीद की तारीख 1 अक्टूबर से घटाकर 22 सितंबर कर दी है.

नवरात्रि के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र की लाडवा अनाज मंडी से धान खरीद प्रक्रिया की शुरुआत कर दी. इस बार सरकार ने किसानों के हित में खरीद की तारीख 1 अक्टूबर से घटाकर 22 सितंबर कर दी है. मुख्यमंत्री ने मंडी का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों द्वारा पैदा किया गया हर एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा. साथ ही, किसानों को टाइम पर पेमेंट सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा.
इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किसान अमित कुमार और चरण सिंह से करीब 100 क्विंटल PR किस्म की धान की खरीद की. सीएम सैनी ने कहा कि किसानों की मांग पर ही सरकार ने धान खरीद की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों, व्यापारियों और मजदूरों से बातचीत भी की. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधारों से आम नागरिकों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिला है.
सर्टिफाइड बीज पर बढ़ी सब्सिडी
इससे पहले हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए सर्टिफाइड गेहूं के बीज पर दी जाने वाली सब्सिडी में इजाफा किया है. अब किसानों को पिछले साल की तुलना में ज्यादा फायदा मिलेगा. सर्टिफाइड गेहूं के बीज पर सब्सिडी को 1,000 रुपये से बढ़ाकर इस बार 1,075 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. यह सब्सिडी वाले सर्टिफाइड बीज किसानों को हरियाणा सीड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSDC), नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन (NSC), हैफेड (HAFED), HLRDL, इफ्को (IFFCO), कृभको (KRIBHCO), एनएफएल (NFL) जैसी सरकारी एजेंसियों के बिक्री केंद्रों से मिलेंगे.
क्या मिलेगा किसानों को फायदा?
सर्टिफाइड गेहूं के बीजों की उपलब्धता से किसानों को बेहतर उपज और रोग-प्रतिरोधी फसलें मिलेंगी. सब्सिडी से किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा, जिससे वे समय पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीद सकेंगे. इससे फसल की पैदावार बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें- अनाज उत्पादन लक्ष्य से ऊपर जाने की उम्मीद, 171.39 मिलियन टन से ज्यादा होगा खरीफ फसल, एग्रीकल्चर कमिश्नर का बयान
Latest Stories

अनाज उत्पादन लक्ष्य से ऊपर जाने की उम्मीद, 171.39 मिलियन टन से ज्यादा होगा खरीफ फसल, एग्रीकल्चर कमिश्नर का बयान

ट्रैक्टर, फर्टिलाइजर, समेत इन एग्री आइटम पर 22 सितंबर से इतना लगेगा GST, खरीदारी से पहले देख लें सारे रेट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा खेती में नई टेक्नोलॉजी की जरूरत, इथेनॉल से चीनी उद्योग को मिला सहारा
