दमदार सब्सक्रिप्शन और बढ़ते GMP के साथ बंद हुआ ये IPO, लिस्टिंग के साथ हो सकता है ₹34400 का मुनाफा; जानें डिटेल
ये SME IPO 22 सितंबर को बंद हुआ. IPO को 127.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 43 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति लॉट 34,400 रुपये तक का अनुमानित मुनाफा हो सकता है. कंपनी पावर, कंट्रोल, एरियल बंच्ड केबल और AAC, AAAC, ACSR कंडक्टर बनाती है.

IPO GMP Subscription Rate Surges: प्राइमरी मार्केट में अभी कई कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. कई कंपनियां अपने IPO के साथ मार्केट में एंट्री को तैयार खड़ी हैं. लेकिन आज हम SME सेगमेंट के आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसका नाम JD Cables है. कंपनी का इश्यू आज यानी सोमवार, 22 सितंबर को बंद हो गया. सेकेंडरी मार्केट में एंट्री को तैयार यह कंपनी सब्सक्रिप्शन रेट से लेकर जीएमपी तक, हर मोर्चे पर झंडे गाड़ चुकी है. आइए सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कितना मिला दांव?
कंपनी का इश्यू गुरुवार, 18 सितंबर को खुला था. पहले दिन आईपीओ को 3.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं, 3 दिनों में इश्यू को कुल 127.78 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें NII की हिस्सेदारी 179.28 और रिटेल निवेशकों ने 106.89 गुना बोली लगाई. आसान भाषा में समझें तो आईपीओ के जरिये कंपनी ने कुल 42,19,200 शेयर जारी किए थे लेकिन निवेशकों की ओर से 53,91,13,600 शेयरों के लिए बोली लगाई गई.
क्या है GMP के इशारे?
ग्रे मार्केट में आईपीओ अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. जेडी केबल्स का आईपीओ फिलहाल 43 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 28.29 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. इश्यू की लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 43 रुपये और प्रति लॉट 34400 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, जीएमपी एक अनुमानित आंकड़ा है, इश्यू की लिस्टिंग तय भाव से ज्यादा या कम पर भी लिस्ट हो सकता है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
JD Cables बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए विभिन्न प्रकार के केबल और कंडक्टर बनाती है, जैसे पावर केबल, कंट्रोल केबल, एरियल बंच्ड केबल, सिंगल-कोर सर्विस वायर और कंडक्टर जैसे AAC, AAAC और ACSR. कंपनी के सभी उत्पाद राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हैं और ISO 9001:2015 तथा विभिन्न IS स्पेसिफिकेशन्स के तहत प्रमाणित हैं. JD Cables कई स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स के लिए अप्रूव्ड वेंडर है और असम, ओडिशा, झारखंड, बिहार, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय, मिजोरम और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में सप्लाई करती है. पश्चिम बंगाल स्थित फैक्ट्री आधुनिक मशीनरी और टेस्टिंग लैब से लैस है, ताकि हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट सुनिश्चित किए जा सकें.
ये भी पढ़ें- टेलीकॉम सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी की बड़ी तैयारी, लाएगी ₹819 करोड़ का IPO; अभी से चढ़ने लगा GMP
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

कोल इंडिया की सहायक कंपनी Bharat Coking Coal के IPO को सेबी की मंजूरी, 46.5 करोड़ शेयर की होगी बिक्री

Ivalue Infosolutions IPO: 1.82 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, GMP जीरो, लिस्टिंग गेन की उम्मीदों को झटका

23 सितंबर को साथ खुलेंगे 10 आईपीओ, जान लीजिए आनंद राठी से लेकर सोलरवर्ल्ड एनर्जी तक का GMP
