टेलीकॉम सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी की बड़ी तैयारी, लाएगी ₹819 करोड़ का IPO; अभी से चढ़ने लगा GMP

Bengaluru की इस कंपनी का 819 करोड़ रुपये का IPO 26 सितंबर से खुलने वाला है. प्राइस बैंड 208 रुपये से 219 रुपये है. IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए होगा. इसी के साथ इश्यू का GMP भी चढ़ना शुरू कर दिया है. जानें विस्तार में.

गुलजार रहेगा आईपीओ का बाजार. Image Credit: Getty image

Pace Digitek IPO GMP Surges: आने वाले दिनों में प्राइमरी मार्केट में लगातार हलचल बनी रहेगी. लगभग हर दिन या तो नए आईपीओ (IPO) खुल रहे हैं या पुराने बंद हो रहे हैं. इसी माहौल में अब बेंगलुरु की Pace Digitek Ltd, जो टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस मुहैया कराती है, बाजार में उतरने को तैयार है. कंपनी 819 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. आईपीओ खुलने से पहले ही इश्यू का GMP चढ़ने लगा है.

इश्यू की डिटेल

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस पब्लिक ऑफरिंग के लिए प्राइस बैंड 208 रुपये से 219 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 26 सितंबर 2025 को खुलेगा और 30 सितंबर 2025 को बंद होगा. यह पूरा इश्यू फ्रेश शेयरों का होगा, जिसकी कुल वैल्यू 819.15 करोड़ रुपये है.

क्या है GMP का हाल?

इश्यू को खुलने में अभी 4 दिन का समय है. इससे पहले ही ग्रे मार्केट पर आईपीओ अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 11.87 फीसदी के साथ 245 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 26 रुपये और प्रति लॉट 1768 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

जुटाए गए फंड का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी?

कंपनी ने बताया कि पब्लिक इश्यू से मिलने वाली रकम में से लगभग 630 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल होंगे. इसके अलावा बची राशि को जनरल कॉरपोरेट पर्पस यानी सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए लगाया जाएगा.

क्या है Pace Digitek का बिजनेस?

साल 2007 में स्थापित Pace Digitek एक मल्टी-डिसिप्लिनरी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी का फोकस टेलीकॉम पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर पर है, जिसमें टेलीकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स (OFC) शामिल हैं. कंपनी देश के टेलीकॉम नेटवर्क को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती रही है. इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर Unistone Capital है.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?

कंपनी का प्रदर्शन हाल के सालों में स्थिर रहा है. FY25 में रेवेन्यू 2,439 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल (FY24) के 2,434 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है. कंपनी का नेट प्रॉफिट FY25 में 279 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY24 में यह 230 करोड़ रुपये था. यानी मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि रेवेन्यू लगभग स्थिर ही रहा.

आईपीओ का अलॉटमेंट स्ट्रक्चर

  • 50 फीसदी हिस्सा- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित
  • 35 फीसदी हिस्सा- रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए
  • 15 फीसदी हिस्सा- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए

ये भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन से जुड़ी कंपनी ला रही IPO, 23 सितंबर से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, GMP में शुरू हुई हलचल

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.