पर्सनल लोन पर लगते हैं प्रोसेसिंग व प्रीपेमेंट फीस समेत इतने तरह के चार्जेज, जान लें ताकि बाद में न हो पछतावा
पर्सनल लोन पर कई तरह के चार्जेज लगते हैं. अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए ताकि बाद में आपको ये चार्जेज बोझ न लगें और किसी तरह के पछतावे की स्थिति न बने. हमने आपके लिए इसकी लिस्ट तैयार की है.

पर्सनल लोन आज के समय में लोन लेने का एक पॉपुलर ऑप्शन बन गया है. मेडिकल इमरजेंसी हो या घर का खर्च, पर्सनल लोन सबसे आसान और तेज ऑप्शन लगता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इसके लिए किसी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है. इसका प्रोसेस भी काफी सरल होता है. कई बैंक और फाइनेंस कंपनियां ऑनलाइन पर्सनल लोन की सुविधा देती हैं. लेकिन आसानी से मिलने वाले इस लोन के पीछे कुछ ऐसे चार्ज भी छिपे होते हैं जिनके बारे में बैंक या लोन देने वाली कंपनियां आपको पहले से नहीं बताती हैं. अगर आप पहली बार पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो इस पर लगने वाले चार्जेज को अच्छी तरह से समझ लेना बेहद जरूरी है.
प्रोसेसिंग फीस
बैंक और फाइनेंस कंपनियां पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन के आवेदन को प्रोसेस करने के लिए प्रोसेसिंग फीस लेते हैं. प्रोसेसिंग फीस आमतौर पर पर्सनल लोन आवेदन के समय अग्रिम रूप से ली जाती है या लोन राशि से भुगतान के समय काट ली जाती है. आमतौर पर प्रोसेसिंग फीस लोन की कुल राशि का 1 फीसद से लेकर 3 फीसद तक हो सकता है. इसके अलावा कुछ बैंक एक निश्चित न्यूनतम राशि भी तय कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, यदि प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 2% है और लोन राशि 2 लाख रुपये है तो प्रोसेसिंग शुल्क 4,000 रुपये होगा.
प्री-पेमेंट या फोरक्लोजर चार्ज
अगर आप लोन को समय से पहले यानी उसकी अवधि पूरी होने से पहले चुकाना चाहते हैं तो बैंक इस पर भी एक चार्ज लगाता है. इसे प्री-पेमेंट या फोरक्लोजर चार्ज कहते हैं. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि बकाया लोन 2 लाख रुपये का है और उधारकर्ता 50000 रुपये का प्री-पेमेंट करता है और बैंक प्री-पेमेंट फीस के रूप में 2% लेता है. तो इस स्थिति में प्री-पेमेंट फीस 50,000 रुपये का 2% होगा जो कि 1000 रुपये बनता है. इसमें जीएसटी भी जोड़ा जाता है.
लेट पेमेंट करने पर पेनल्टी
अगर आप अपने लोन की EMI समय पर नहीं देते हैं तो बैंक आप पर लेट पेमेंट पेनल्टी भी लगाता है.
अन्य चार्ज
- डुप्लीकेट स्टेटमेंट चार्ज: अगर आपको लोन अकाउंट का स्टेटमेंट दोबारा चाहिए तो इसके लिए बैंक 100 रुपए से 500 रुपए तक का शुल्क ले सकता है.
- लोन कैंसिलेशन चार्ज: अगर आपका लोन अप्रूव और डिस्बर्स हो गया है और उसके बाद आप उसे कैंसिल कराना चाहते हैं. तो इसके लिए भी बैंक कैंसिलेशन फीस वसूल सकता है.
ICICI बैक की बेवसाइट पर उपलब्ध पर्सनल लोन की जानकारी
Sr. No. | चार्ज का प्रकार | राशि / प्रतिशत | विवरण |
---|---|---|---|
1 | लोन प्रोसेसिंग चार्ज (नॉन-रिफंडेबल) | लोन राशि का 2% तक | लोन अप्रूवल पर प्रोसेसिंग चार्ज |
2 | रिपेमेंट मोड स्वैप चार्ज | 500 रुपये | रिपेमेंट मोड बदलने पर शुल्क |
3 | लोन रद्द करने के शुल्क | निल (15 दिन के फ्री लुक/कूलिंग ऑफ पीरियड के अंदर) | प्रोसेसिंग फीस वापस नहीं होगी |
2,500 रुपये (कूलिंग ऑफ पीरियड के बाद) | कूलिंग ऑफ पीरियड के बाद रद्द करने पर लागू | ||
4 | प्रीपेमेंट / फोरक्लोजर चार्ज | बची राशि का 3% | 12 EMI भुगतान के बाद निल |
बिजनेस इंस्टालमेंट लोन <= 50 लाख रुपये: सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए निल (यूआरसी जमा होने पर) | मझोले उद्यमों के लिए लागू नहीं | ||
5 | पार्ट पेमेंट चार्ज | 3% + GST (24 माह तक की लोन सीजनिंग अवधि के लिए) | 24 माह से अधिक के लिए निल |
6 | सैलरी ओवरड्राफ्ट प्रोसेसिंग फीस | सीमा राशि का 0.99%, न्यूनतम 1,999 और अधिकतम 2,999 रुपये | |
7 | सैलरी ओवरड्राफ्ट वार्षिक नवीनीकरण शुल्क | 1,999 रुपये | |
8 | कैश ट्रांजेक्शन चार्ज | 100 रुपये | शाखा में नकद लेन-देन पर |
9 | डुप्लिकेट NOC / NDC चार्ज | 250 रुपये | शाखा में भौतिक प्रिंट के लिए |
10 | सूचना उपयोगिता शुल्क (केवल कॉर्पोरेट मामलों के लिए) | 300 रुपये | |
11 | प्रीपेमेंट स्टेटमेंट चार्ज | 200 रुपये | शाखा में भौतिक प्रिंट के लिए |
12 | अमॉर्टाइजेशन शेड्यूल चार्ज | 200 रुपये | शाखा में भौतिक प्रिंट के लिए |
13 | लोन रिकवरी चार्ज (यदि लागू हो) | वास्तविक लागत |
Latest Stories

एक्सप्रेस-वे, नेशनल हाईवे- स्टेट हाईवे पर हो जाए दुर्घटना, जानें कहां कितना मिलेगा मुआवजा, क्लेम का ये है तरीका

घर में कितना कैश रख सकते हैं आप, क्या कहता कानूनी प्रावधान; जानें हर पहलू

Jio Payments Bank ने लॉन्च किया ‘सेविंग्स प्रो’ प्लान, सरप्लस फंड होगा ऑटो इन्वेस्ट, मिलेगा इतना ब्याज
