23 सितंबर को साथ खुलेंगे 10 आईपीओ, जान लीजिए आनंद राठी से लेकर सोलरवर्ल्ड एनर्जी तक का GMP
IPO Open Tomorrow: इस दिन मेनबोर्ड और एसएमई प्लेटफॉर्म पर 10 इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलेंगे. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पहले से ही चर्चित आईपीओ को लेकर इशारा कर रहे हैं, जिससे निवेशकों को शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि सेंटीमेंट सबसे मजबूत कहां है.

IPO Open Tomorrow: मंगलवार 23 सितंबर, भारत के प्राइमरी मार्केट के लिए सबसे व्यस्त दिनों में से एक होगा, क्योंकि इस दिन मेनबोर्ड और एसएमई प्लेटफॉर्म पर 10 इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलेंगे. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पहले से ही चर्चित आईपीओ को लेकर इशारा कर रहे हैं, जिससे निवेशकों को शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि सेंटीमेंट सबसे मजबूत कहां है. हाल के दिनों में दलाल स्ट्रीट पर जमकर आईपीओ आए हैं और कई कंपनियां अपने पब्लिक ऑफर लाने की कतार में हैं.
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स
745 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 393-414 रुपये प्रति शेयर के बीच है. यह मेनबोर्ड आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. इसका ग्रे मार्केट प्रीमयम (GMP) सोमवार 22 सितंबर को 27 रुपये पर नजर आया.
शेषसाई टेक्नोलॉजीज
813 करोड़ रुपये के इस इश्यू का जीएमपी 100 रुपये पर है. शेषसाई टेक्नोलॉजीज ने अपने पब्लिक ऑफर के लिए 402-423 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ को आईआईएफएल कैपिटल मैनेज कर रही है.
जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च
जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च 450 करोड़ रुपये का आईपीओ ओपन कर रहा है. यह आईपीओ मंगलवार को खुलेगा. इसका जीएमपी 115 रुपये पर नजर आया.
इकोलाइन एक्जिम
एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने वाला इकोलाइन एक्जिम का 76.4 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को ओपन होगा. इसका प्राइस बैंड 134-141 रुपये के दायरे में है. हेम सिक्योरिटीज इस ऑफर को संभाल रही है. इस ऑफर का जीएमपी 10 रुपये है.
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस
सोलरवर्ल्ड के 490 करोड़ रुपये के आईपीओ का जीएमपी 65 रुपये पर है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 333-351 रुपये के बीच है.
एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस
77.9 करोड़ रुपये के एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 140-147 रुपये के दायरे में है. इसका प्रबंधन इनवेंचर मर्चेंट बैंकर द्वारा किया जा रहा है. एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस आईपीओ का जीएमपी जीरो है.
मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस
मैट्रिक्स जियो के 40.2 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 98-104 रुपये प्रति शेयर है. इस एसएमई इश्यू का प्रबंधन नारनोलिया फाइनेंशियल द्वारा किया जा रहा है. मैट्रिक्स जियो के आईपीओ का जीएमपी 16 रुपये पर है.
ट्रू कलर्स
टॉप एसएमई पब्लिक ऑफर्स में से एक ट्रू कलर्स के 128 करोड़ रुपये के आईपीओ का जीएमपी 45 रुपये है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 181-191 रुपये के दायरे में है.
एप्टस फार्मा
एप्टस फार्मा के 13 करोड़ रुपये के एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर है. इंटरएक्टिव फाइनेंशियल इस इश्यू को मैनेज कर रहा है. एप्टस फार्मा आईपीओ का जीएमपी 7 रुपये है.
भारतरोहन एयरबोर्न इनोवेशन्स
45 करोड़ रुपये के एसएमई आईपीओ की कीमत 80-85 रुपये है. स्मार्ट होराइजन कैपिटल द्वारा मैनेज किए जा रहे इस पब्लिक ऑफर के जीएमपी में फिलहाल कोई हलचल नहीं देखने को मिल रही है. जीएमपी जीरो है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Ivalue Infosolutions IPO: 1.82 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, GMP जीरो, लिस्टिंग गेन की उम्मीदों को झटका

टेलीकॉम सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी की बड़ी तैयारी, लाएगी ₹819 करोड़ का IPO; अभी से चढ़ने लगा GMP

बुलेट ट्रेन से जुड़ी कंपनी ला रही IPO, 23 सितंबर से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, GMP में शुरू हुई हलचल
