₹225 करोड़ की डील का सहारा, गिरते बाजार में भी 5% तक चढ़ा ये स्टॉक; 5 साल में 3000% से ज्यादा का रिटर्न
इस कंपनी के शेयरों में 23 सितंबर को करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी ने Stargen Power के साथ 225 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है, जिसके तहत नागपुर के आसपास 52 MW (AC)/65 MW (DC) क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. इस अपडेट के बाद स्टॉक में तेजी देखी गई. देखें डिटेल.

RDB Infra Share Surges after MoU: RDB Infrastructure and Power के शेयरों में मंगलवार, 23 सितंबर को तकरीबन 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी ने यह रफ्तार उस समय पकड़ी जब उसने Stargen Power Pvt Ltd के साथ 225 करोड़ रुपये के सोलर प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा समझौता यानी MoU किया. यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के नागपुर के आसपास पांच अलग-अलग लोकेशन पर लगाया जाएगा. इससे पहले ही कंपनी ने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
एक साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, इस समझौते के तहत 52 MW (AC)/65 MW (DC) क्षमता का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. इन प्रोजेक्ट्स को सभी साइट्स की कमीशनिंग शुरू होने के बाद एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर दोनों पक्ष आपसी सहमति से समयसीमा को बढ़ा भी सकते हैं.

शेयर बाजार की स्थिति?
आज BSE पर RDB Infrastructure का शेयर 4.42 फीसदी की तेजी के साथ 48.21 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. दिन के दौरान इसने 48.47 रुपये का हाई और 47.13 रुपये का लो छुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी ने 18.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, 6 महीने के दौरान इसमें गिरावट दिखी है जिससे निवेशकों को इस दौरान 9.46 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न मिला है. सालभर, 3 साल और 5 साल के दौरान स्टॉक ने क्रमश: 31.96 फीसदी, 1,211 फीसदी और 3,126 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 798 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
केवल ऑर्डर ही नहीं, बल्कि वित्तीय मोर्चे पर भी RDB Infrastructure ने पहली तिमाही (Q1FY26) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की ऑपरेशंस से इनकम 67.55 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30.7 करोड़ रुपये थी. कंपनी का मुनाफा भी 0.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.72 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कुल खर्च 29.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी का बैकग्राउंड
RDB Realty & Infrastructure Limited (RDB Infra) की शुरुआत साल 1981 में हुई थी. यह RDB Group का हिस्सा है और रियल एस्टेट से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक कई क्षेत्रों में काम करती है. कंपनी का पोर्टफोलियो बेहद व्यापक है जिसमें- रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, टाउनशिप डेवलपमेंट शामिल हैं. इसके अलावा RDB Infra की मौजूदगी पावर, लॉजिस्टिक्स और पैकेजिंग जैसे सेक्टर्स में भी है.
ये भी पढ़ें- स्टॉक में आई इतनी तेजी, अरबपति क्लब में पहुंच गए कंपनी के मालिक; आप भी कमा सकते हैं 25% मुनाफा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

52वीक लो से 33% ऊपर पहुंचा स्टॉक, बिकवाली में भी 14% की रैली; NSE लिस्टिंग और FIIs दिलचस्पी से बढ़ी चमक

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन टूटा मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, ऑटो इंडेक्स चमका

स्टॉक में आई इतनी तेजी, अरबपति क्लब में पहुंच गए कंपनी के मालिक; आप भी कमा सकते हैं 25% मुनाफा
