स्टॉक में आई इतनी तेजी, अरबपति क्लब में पहुंच गए कंपनी के मालिक; आप भी कमा सकते हैं 25% मुनाफा
भारत के शेयर बाजार में इस कंपनी का शेयर तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. मई 2024 में 90 रुपये पर आया यह स्टॉक सितंबर तक 162.70 रुपये के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गया है. कंपनी के संस्थापक और एमडी श्रीकांत बडवे की 59.56 फीसदी हिस्सेदारी अब 8,623 करोड़ रुपये की हो गई है.

Belrise Industries and Shrikant Badve: भारत के शेयर बाजार में इस साल कई नई कहानियां बनी है, लेकिन सबसे दिलचस्प सफर श्रीकांत बडवे और उनकी कंपनी Belrise Industries का रहा है. कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी के चलते श्रीकांत बडवे अब आधिकारिक रूप से भारत के अरबपति क्लब यानी बिलिनियर्स लिस्ट में शामिल हो गए हैं. कंपनी ने कुछ समय पहले ही सेकेंडरी मार्केट में एंट्री की थी, उसके बाद से ही इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आइए विस्तार से बताते हैं क्या है कंपनी का कारोबार और कौन हैं श्रीकांत बडवे.
शेयर बाजार से अरबपति बनने तक का सफर
पिछले साल यानी मई 2024 में जब बेलराइज इंडस्ट्रीज का शेयर 90 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था, तब किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि कुछ ही महीनों में यह स्टॉक इतनी तेजी दिखाएगा. आज स्थिति यह है कि कंपनी का शेयर 162.70 रुपये के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गया है. यह शुरुआती कीमत से करीब 81 फीसदी अधिक है. केवल इसी हफ्ते में स्टॉक ने 11 फीसदी की रैली दिखाई है.
मंगलवार, 23 सितंबर को यह शेयर बीएसई पर 3.54 फीसदी की तेजी के साथ 159.60 रुपये पर कारोबार करते हुए दर्ज किया गया. श्रीकांत बडवे की कंपनी में 59.56 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास करीब 53 करोड़ शेयर हैं. मौजूदा कीमत पर उनकी हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 8,623 करोड़ रुपये है. इसी वजह से वे देश के उन चुनिंदा उद्योगपतियों में शामिल हो गए हैं, जिनकी निजी संपत्ति अरबों में है.
छोटे स्तर से शुरू हुई बड़ी कंपनी
आज भले ही बेलराइज इंडस्ट्रीज देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है, लेकिन इसकी शुरुआत बेहद छोटे स्तर से हुई थी. श्रीकांत बडवे ने साल 1988 में सिर्फ 3 कर्मचारियों के साथ कंपनी की नींव रखी थी. धीरे-धीरे उन्होंने कंपनी को खड़ा किया और आज बेलराइज के पास 17 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, 8,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे और सालाना कारोबार 7,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
ब्रोकरेज हाउस LKP का मानना है कि बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयरों में अभी और तेजी की गुंजाइश है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए इसका नया टारगेट प्राइस भी तय किया है, जो मौजूदा कीमत (154 रुपये) से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कारोबार मजबूत हो रहा है क्योंकि यह लगातार नए ऑटोमोबाइल कंपनियों (OEMs) से जुड़ रही है, नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को प्रीमियम बना रही है.
टारगेट प्राइस?
टू-व्हीलर बिजनेस पहले से ही अच्छा चल रहा है और अब कंपनी की फोर-व्हीलर सेगमेंट में पकड़ भी तेजी से मजबूत हो रही है. जापानी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप, नई तकनीक, और ज्यादा कंपोनेंट्स सप्लाई करने की योजना से आने वाले सालों में कंपनी की आय और मुनाफे दोनों में बड़ा इजाफा हो सकता है. यही वजह है कि ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आने वाले 12 महीनों में इस स्टॉक में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है जिसके लिए हाउस ने 192 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
बेलराइज इंडस्ट्रीज का मुख्य काम है ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सुरक्षा और इंजीनियरिंग से जुड़े कंपोनेंट्स बनाना. इसके प्रोडक्ट्स बेहद व्यापक और तकनीकी हैं, जिनमें मेटल चेसिस और सस्पेंशन सिस्टम, पॉलीमर आधारित पार्ट्स, एग्जॉस्ट सिस्टम और अन्य क्रिटिकल ऑटोमोटिव पार्ट्स शामिल हैं. कंपनी की खासियत यह है कि इसके प्रोडक्ट पावरट्रेन-एग्नॉस्टिक हैं. यानी, ये न सिर्फ पारंपरिक पेट्रोल और डीजल इंजन वाहनों में काम आते हैं, बल्कि तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में भी इस्तेमाल किए जाते हैं. यही वजह है कि ईवी सेक्टर की तेजी के बीच बेलराइज को भविष्य में भी बड़ा फायदा मिलने की संभावना है.
इंडस्ट्री में अलग पहचान
बेलराइज इंडस्ट्रीज़ अपने प्रिसिजन शीट मेटल प्रेसिंग और फैब्रिकेशन के लिए जानी जाती है. कंपनी, भारत की टॉप-3 कंपनियों में गिनी जाती है, जो टू-व्हीलर मेटल कंपोनेंट्स बनाती हैं. इस सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर लगभग 24 फीसदी है. कंपनी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल्स और यहां तक कि घरेलू इक्विपमेंट्स (जैसे फ्रिज और वॉशिंग मशीन) के लिए भी पार्ट्स बनाती है.
ये भी पढ़ें- GST 2.0 और डिस्काउंट से झूम उठा निफ्टी ऑटो इंडेक्स, मारुति, आयशर मोटर्स समेत इन कंपनियों के शेयरों में उछाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

52वीक लो से 33% ऊपर पहुंचा स्टॉक, बिकवाली में भी 14% की रैली; NSE लिस्टिंग और FIIs दिलचस्पी से बढ़ी चमक

₹225 करोड़ की डील का सहारा, गिरते बाजार में भी 5% तक चढ़ा ये स्टॉक; 5 साल में 3000% से ज्यादा का रिटर्न

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन टूटा मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, ऑटो इंडेक्स चमका
