GST 2.0 और डिस्काउंट से झूम उठा निफ्टी ऑटो इंडेक्स, मारुति, आयशर मोटर्स समेत इन कंपनियों के शेयरों में उछाल
Nifty Auto Index: निफ्टी ऑटो इंडेक्स में इस साल तेजी देखी गई है और इसने निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. 2025 में अब तक इसने 20 फीसदी की बढ़त हासिल की है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Nifty Auto Index: मंगलवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी ऑटो इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई और यह 1.6 फीसदी बढ़कर 27,556 पर पहुंच गया. मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड और आयशर मोटर्स जैसे ऑटो शेयरों में 3 फीसदी तक की बढ़त देखी गई, जो इस सेक्टर्स में निवेशकों के नए विश्वास का संकेत है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में इस साल तेजी देखी गई है और इसने निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. 2025 में अब तक इसने 20 फीसदी की बढ़त हासिल की है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ऑटो शेयरों में तेजी
मंगलवार को दोपहर के कारोबार में अशोक लीलैंड के शेयरों में सबसे अधिक 2.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इस बीच, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी अन्य ऑटो ओईएम कंपनियां भी बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं.
ऑटो शेयरों में तेजी के पीछे क्या है
कंपनियों द्वारा नवरात्रि के पहले दिन इन्क्वारी और डिलीवरी में तेज वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद ऑटो शेयरों में तेजी देखी गई. नवरात्रि के पहले दिन ही 22 सितंबर को GST 2.0 लागू हुआ था. सोमवार से नई कम GST दरें लागू हो गईं, जिससे कार, बाइक और स्कूटरों की कीमतें कम हुई हैं.
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी ने ऐलान किया कि रविवार को लगभग 80,000 कस्टमर इन्क्वारी दर्ज की गईं और लगभग 30,000 वाहनों की डिलीवरी की गई, जो 35 वर्षों में नवरात्रि की उसकी सबसे मजबूत शुरुआत थी. 18 सितंबर से, GST संशोधन के अलावा कंपनी द्वारा कीमतों में की गई अतिरिक्त कटौती के बाद, कंपनी को 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं. औसतन प्रतिदिन लगभग 15,000 ऑर्डर मिला है, जो सामान्य स्तर से लगभग 50 फीसदी अधिक है.
हुंडई मोटर इंडिया
हुंडई मोटर ने जीएसटी 2.0 और त्योहारी मांग के दम पर शानदार शुरुआत दर्ज की. फुल टाइम डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग के अनुसार, पहले ही दिन कंपनी ने लगभग 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज कीं – जो पिछले पांच वर्षों में किसी एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि हुंडई को उम्मीद है कि यह सकारात्मक गति पूरे त्योहारी सीजन में जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन टूटा मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, ऑटो इंडेक्स चमका

स्टॉक में आई इतनी तेजी, अरबपति क्लब में पहुंच गए कंपनी के मालिक; आप भी कमा सकते हैं 25% मुनाफा

डीमर्जर के ऐलान से गोली की रफ्तार से भागा ये EV स्टॉक, 19% उछला, दे चुका है 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
