डीमर्जर के ऐलान से गोली की रफ्तार से भागा ये EV स्टॉक, 19% उछला, दे चुका है 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
कोयला और राख प्रबंधन से लेकर रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली कंपनी refex industries के शेयरों में 23 सितंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला. इसकी वजह कंपनी की ओर से किया गया एक बड़ा ऐलान है. तो क्या है बोर्ड का फैसला जानिए डिटेल.

EV stock Refex Industries: कोयला और राख प्रबंधन, रेफ़्रिजरेंट गैसों का व्यापार और रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Refex Industries के शेयरों में 23 सितंबर 2025 को जबरदस्त उछाल आया. इसके शेयरों ने धमाकेदार अंदाज में BSE पर लगभग 19% की छलांग लगाई. जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 402.40 रुपये पहुंच गई. शेयरों में ये बंपर उछाल कंपनी के बोर्ड की ओर से कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को दी गई मंजूरी के बाद देखने को मिली.
कंपनी के बोर्ड ने ग्रीन मोबिलिटी की संभावनाओं को खोलने के लिए इस अरेंजमेंट को मंजूरी दी, जिससे निवेशकों का उत्साह दोगुना हो गया. दोपहर 2:08 बजे शेयर ₹396.95 पर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए. इस समय इसमें 17.42 फीसदी की तेजी देखी गई. जबकि कंपनी का मार्केट कैप ₹4,370 करोड़ पर पहुंच गया.
ग्रीन मोबिलिटी की नई शुरुआत
एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी के मुताबिक, रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बोर्ड ने ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस को रिस्ट्रक्चर करने और शेयरहोल्डर्स के लिए संभावनाएं खोलने का फैसला लिया. स्कीम के तहत RIL की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, रेफेक्स ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेड (RGML), RIL में मर्ज होगी. फिर ग्रीन मोबिलिटी यूनिट को नई कंपनी रेफेक्स मोबिलिटी लिमिटेड (RML) में अलग किया जाएगा, जो BSE और NSE पर स्वतंत्र रूप से लिस्ट होगी.
क्या होगा काम?
RIL राख और कोयला हैंडलिंग पर फोकस करेगी, जबकि RML क्लीन-फ्यूल वाहनों पर काम करेगी. यह स्कीम शेयरहोल्डर्स, कर्जदाताओं, स्टॉक एक्सचेंज, SEBI, NCLT आदि की मंजूरी पर निर्भर है, और रिकॉर्ड डेट पर RIL के शेयरों के रेशियो में RML के शेयर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: 2764% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके इस डिफेंस स्टॉक ने फिर लगाई छलांग, बोर्ड ने 2107194 इक्विटी शेयर किए अलॉट
शेयरों का धमाकेदार रिटर्न
Refex Industries के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो एक हफ्ते में ये 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. एक साल में भले ही स्टॉक ने 9% निगेटिव रिटर्न दिया, लेकिन बीते 3 साल में इसने 1034 फीसदी और 5 साल में 4213 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
वित्तीय प्रदर्शन
Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू ऑपरेशंस 35% गिरकर ₹383 करोड़ (Q1 FY25 में ₹591 करोड़) और नेट प्रॉफिट 31% कम होकर ₹20 करोड़ (₹29 करोड़) रहा. कंपनी 5.3 MW से ऊपर विंड टरबाइन बनाने की योजना बना रही है और अगले 5 साल में 5 GW सालाना प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा. यह ग्रीन एनर्जी में बड़ा कदम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹225 करोड़ की डील का सहारा, गिरते बाजार में भी 5% तक चढ़ा ये स्टॉक; 5 साल में 3000% से ज्यादा का रिटर्न

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन टूटा मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, ऑटो इंडेक्स चमका

स्टॉक में आई इतनी तेजी, अरबपति क्लब में पहुंच गए कंपनी के मालिक; आप भी कमा सकते हैं 25% मुनाफा
