नवरात्रि- GST छूट का कार सेल पर दिखा असर, Maruti और Hyundai ने बनाया नया रिकॉर्ड; बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी
नवरात्रि के पहले दिन Maruti Suzuki और Hyundai Motor India ने रिकॉर्ड कार डिलीवरी दर्ज की. नए GST रेट्स के तहत खरीदार अपने पसंदीदा मॉडल कम कीमत पर खरीदने के लिए डीलरशिप में कतार में खड़े रहे. Maruti Suzuki ने 25,000 से अधिक कारें डिलीवर की और Hyundai ने 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज की. छोटे कार मॉडल की बुकिंग में 50 फीसदी वृद्धि हुई. .

Navratri Sales: नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को Maruti Suzuki और Hyundai Motor India ने कार बिक्री में नया रिकॉर्ड बनाया. नए GST रेट्स के तहत कीमत कम होने से खरीदार अपने पसंदीदा मॉडल खरीदने के लिए डीलरशिप में कतार में खड़े रहे. Maruti Suzuki ने शाम तक 25 हजार से अधिक कारें डिलीवर की और दिन के अंत तक 30 हजार यूनिट पार करने की उम्मीद जताई. छोटे कार मॉडल की बुकिंग में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
Maruti Suzuki की शानदार बिक्री
Maruti Suzuki इंडिया के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग और सेल्स पार्थो बनर्जी ने बताया कि ग्राहक की प्रतिक्रिया शानदार रही. कंपनी के डीलरशिप में 80 हजार ग्राहक ने पूछताछ किए. उन्होंने कहा कि कुछ मॉडल वेरिएंट का स्टॉक खत्म हो सकता है. पहले दिन की बिक्री कंपनी के लिए अब तक के सबसे अच्छे दिन में से एक रही.
Hyundai Motor India का रिकॉर्ड प्रदर्शन
Hyundai Motor India के COO तरुण गर्ग ने कहा कि नवरात्रि की शुभ शुरुआत और GST सुधारों ने बाजार में पॉजिटिव माहौल बनाया. पहले दिन ही कंपनी ने 11 हजार डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें- GST रिफॉर्म्स से बन गई ये देश की सबसे सस्ती कार, कीमत 4 लाख रुपये से कम; Alto-Kwid भी इससे पीछे
डीलरशिप में भीड़ और ग्राहक उत्साह
FADA अध्यक्ष C S विग्नेश्वर ने बताया कि पिछले 3 से 4 हफ्तों से डीलरशिप में ग्राहक पूछताछ में भारी बढ़ोतरी हुई. खरीदार पहले ही जान रहे थे कि कीमतें घटेंगी और कुछ ग्राहक एक कैटेगरी अपग्रेड कर रहे थे. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म CARS24 ने भी पहले दिन 400 फीसदी अधिक कार डिलीवरी दर्ज की. दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा बिक्री हुई, इसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का स्थान है.
GST कटौती का असर
SIAM DG राजेश मेनन ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भारत की विकसित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने में अहम भूमिका निभाएगा. GST कटौती से ग्राहकों को राहत मिलेगी और भारतीय ऑटो सेक्टर में नई एनर्जी आएगी. Honda Cars India ने भी मॉडल रेंज की नई कीमतें घोषित की हैं.
Latest Stories

भारत में लॉन्च हुई 5 सीटर Skoda Kodiaq Lounge, जानिए फीचर और कीमत

अगर चलती कार में निकल जाए गियर लिवर, स्थिति संभालने के लिए तुरंत करें ये काम; हमेशा बरतें ऐसी सावधानियां

GST रिफॉर्म्स से बन गई ये देश की सबसे सस्ती कार, कीमत 4 लाख रुपये से कम; Alto-Kwid भी इससे पीछे
