बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 82000 के नीचे, ऑटो शेयरों ने संभाला मोर्चा, इस वजह से RVNL उछला

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज, ऑटो शेयरों ने बढ़त की कमान संभाली. BSE पर मारुति और एमएंडएम (M&M) टॉप गेनर्स रहे. वहीं दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स और सन फार्मा सबसे ज्यादा दबाव में रहे. NSE पर मारुति, एमएंडएम और आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे.

स्टॉक मार्केट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: आज, मंगलवार के शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पहले तेजी फिर गिरावट आ गई. 9:46 AM तक सेंसेक्स 216 अंकों की गिरावट के साथ 81,947 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 62 अंक गिरकर 25,133 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली.

ऑटो शेयरों ने संभाला मोर्चा

आज, ऑटो शेयरों ने बढ़त की कमान संभाली. BSE पर मारुति ( 2.79 फीसदी ) और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ( 2.04 फीसदी ) टॉप गेनर्स रहे. वहीं अडानी इंटरप्राइजेज (1.10 फीसदी ), अल्ट्राटेक सीमेंट ( 1 फीसदी ) और अडानी पोर्ट्स ( 0.80 फीसदी ) टॉप लूजर वाले शेयरों में शामिल रहे. ब्रॉडर मार्केट्स भी हरे निशान में थे. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.13 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.

Rail Vikas Nigam (RVNL) में तेजी

आज शुरुआती कारोबार में RVNL में तेजी रही थी. इस दौरान शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 365 रुपये पर चले गए. इसकी वजह है कि कंपनी को साउदर्न रेलवे से 145.3 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरओपन (रुपये)हाई (रुपये)लो (रुपये)पिछला बंद (रुपये)एलटीपी (रुपये)% बदलाव
मारुति (MARUTI)16,120.0016,285.0016,031.0015,816.0016,258.002.79%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,610.003,659.403,607.203,584.803,657.902.04%
आयशर मोटर्स (EICHERMOT)7,015.007,094.006,983.506,946.007,083.001.97%
बजाज ऑटो (BAJAJ-AUTO)9,079.009,193.009,079.009,054.509,193.001.53%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)701.80702.15697.50696.25702.150.85%
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले बंद (PREV. CLOSE)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)परिवर्तन % (%CHNG)
ADANIENT2,642.602,643.002,583.002,629.502,600.50-1.10
ULTRACEMCO12,650.0012,698.0012,514.0012,650.0012,515.00-1.07
SUNPHARMA1,643.201,644.001,627.901,644.001,629.60-0.88
ADANIPORTS1,453.001,455.001,427.101,444.201,432.70-0.80
ETERNAL340.95341.30339.60341.85339.85-0.59
सोर्स-NSE

एशियाई बाजारों का लेटेस्ट अपडेट ( 9:10 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 20 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 213 अंकों की बिकवाली रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.33 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में करीब 379 अंकों की तेजी रही थी.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.40 फीसदी की तेजी रही.

इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये महारथी स्टॉक्स! अपने-अपने सेक्टर में इनका नाम, रखें रडार पर

कैसा रहा था सोमवार का सत्र?

सोमवार, 22 सितंबर को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 466 अंक टूटकर 82,160 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 125 अंक फिसलकर 25,202 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर लाल निशान में रहे. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और HCL टेक जैसे दिग्गज शेयरों में दबाव देखने को मिला था. वहीं दूसरी ओर जोमैटो, अडाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें- 83000% रिटर्न वाला स्टॉक फिर उड़ा; 10 दिन में 72 फीसदी उछाल, भाव ₹30 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.